नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, 10 दिन बाद पुलिस ने कब्र से निकाला शव

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत : मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, 10 दिन बाद पुलिस ने कब्र से निकाला शव
X

सिम्स मर्चुरी 

बिलासपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मायके वालों की शिकायत के 10 दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर शव निकाला।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मायके वालों की शिकायत के 10 दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर शव निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स के मर्च्यूरी भेज दिया है। यह घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम बुंदेला की है।

मिली जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय जया सांडे की 27 नवंबर को संदिग्ध मौत हुई थी। जिसके बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट लिखाई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौत के 10 दिन बाद कब्र खोदकर शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


नगरी में पति ने रेता पत्नी का गला
नगरी में एक पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं वारदात के बाद से ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story