कबाड़ियों पर निगम की सख्ती: अवैध रूप से संचालित 29 कबाड़खाना सील, चोरी का माल भी जब्त

कबाड़ियों पर निगम सख्ती
X

बुलडोज़र चलाते हुए

बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में नगर निगम और पुलिस ने अवैध कबाड़ी दुकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 दुकानों को सील कर दिया। दुकानों से संदिग्ध सामान जब्त किया गया।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ा कदम उठाया है। सरकंडा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कबाड़ी दुकानों पर छापेमारी कर प्रशासन ने 29 दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों से बड़ी मात्रा में कबाड़ और संदिग्ध सामान जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, इन दुकानों से चोरी के माल की खरीद-बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। नगर निगम को भी बार-बार इन कबाड़ी दुकानों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं।

अवैध कबाड़ दुकानों को किया सील
जांच के दौरान पाया गया कि, कई दुकानों का निर्माण बिना अनुमति के किया गया था और नोटिस देने के बावजूद इन्हें खाली नहीं किया गया। इसके बाद निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई करते हुए सभी अवैध कबाड़ दुकानों को सील कर दिया।

प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख
एसएसपी रजनीश सिंह ने बताया कि, पूर्व में भी कुछ कबाड़ी संचालकों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने दोबारा अवैध कारोबार शुरू कर दिया। इस बार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी दुकानों को बंद कराया है। उन्होंने कहा कि, शहर में चोरी के माल की खरीदी-बिक्री या अवैध कबाड़ व्यापार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अवैध कारोबारियों पर लगातार होगी कार्रवाई
यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि, जो भी व्यक्ति चोरी के माल या अवैध कबाड़ का व्यापार करेगा, उसके खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आने वाले दिनों में ऐसे अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में चोरी और अवैध व्यापार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story