आरक्षक का रिश्वत लेते वीडियो: वृद्धा ने जमीन गिरवी रख दिए पैसे, सीएम और होम मिनिस्टर से की शिकायत

वृद्धा ने जमीन गिरवी रख दिए पैसे, सीएम और होम मिनिस्टर से की शिकायत
X

रिश्वत लेते पुलिस आरक्षक 'गजपाल जांगड़े'

बिलासपुर में आरक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ, पीड़ित से ₹2 लाख की मांग का आरोप है जिसकी जांच के लिए शिकायत मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तक पहुंच चुकी है।

पंकज गुप्ते - बिलासपुर। जिले के पचपेड़ी थाने से पुलिस विभाग पर सवाल उठाने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है, थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक 'गजपाल जांगड़े' का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के सामने आने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

रिश्वतखोरी का पूरा मामला
आरक्षक गजपाल जांगड़े पर एक व्यक्ति से ₹2 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप है, पीड़ित ने बताया कि उसने मजबूरी में अपनी जमीन गिरवी रखकर ₹1 लाख 5 हजार रुपए आरक्षक को दिए। वायरल वीडियो में आरक्षक को पीड़ित की पत्नी के सामने नोट गिनते हुए साफ देखा जा सकता है।

चार पुलिसकर्मियों पर धमकाने और वसूली का आरोप
पीड़ित ने अपने शिकायत में कहा है कि इस पूरे मामले में थाने के चार पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्होंने उसे धमकाकर वसूली की साथ ही, टीआई पर भी मिलीभगत का संदेह जताया गया है।

मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को लिखी शिकायत
घटना से परेशान होकर पीड़ित ने राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को लिखित शिकायत भेजी है, जिसमें पूरी घटना का उल्लेख करते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि शिकायत के बाद भी स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते उसे उच्च स्तर पर हस्तक्षेप की मांग करनी पड़ी।


पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है अब जांच की मांग जोर पकड़ रही है, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और आमजन का विश्वास पुलिस व्यवस्था पर बना रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story