कल्चुरि कलार समाज के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम: 100 बिस्तर अस्पताल और सामुदायिक भवन के लिए एक करोड़ की घोषणा

कल्चुरि कलार समाज के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम : 100 बिस्तर अस्पताल और सामुदायिक भवन के लिए एक करोड़ की घोषणा
X

रतनपुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय 

सीएम विष्णुदेव साय ने रतनपुर में कल्चुरि कलार समाज के कार्यक्रम में 100 बिस्तर के अस्पताल और सामुदायिक भवन के लिए एक करोड़ रुपये की घोषणा की।

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय रविवार को बिलासपुर जिले के रतनपुर में कल्चुरि कलार समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। रतनपुर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मां महामाया के दर्शन किए और छत्तीसगढ़ की सुख और समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे समाज के महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने रतनपुर में 100 बिस्तर के अस्पताल व 1 करोड़ कल्चुरी सामुदायिक भवन रतनपुर की घोषणा की।

सीएम श्री साय ने समाज के वैभव को स्मरण किया और छत्तीसगढ़ और क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को भी याद किया। उन्होंने सामाजिक कार्यक्रम में कहा कि, मां महामाया के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ फल फूल रहा है। उनसे प्रार्थना है कि, उनका आशीर्वाद छत्तीसगढ़ पर यूं ही बना रहे। उन्होंने आगे कहा कि, कल्चुरि कलार समाज का इतिहास बहुत समृद्धिशाली रहा है। छत्तीसगढ़ में परंपरा रही है कि, हम किसी को छेड़ते नहीं। लेकिन अगर कोई छेड़े तो फिर उसे छोड़ने भी नहीं।

100 बिस्तर का अस्पताल और सामुदायिक भवन के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा
कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि, रतनपुर धर्मनगरी है और इसके विकास के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद रतनपुर का कायाकल्प हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने रतनपुर में 100 बिस्तर के अस्पताल व 1 करोड़ कल्चुरी सामुदायिक भवन रतनपुर की घोषणा की।

ये मंत्री और विधायक रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजेश अग्रवाल समेत स्थानीय और कलार समाज के विधायक और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story