भारती- आयुष ने दिल्ली में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में पीएम मोदी के सामने रखे अपने विचार

भारती पटेल और आयुष सिंह राजपूत
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के युवाओं ने नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। 4 चरणों की कठिन प्रक्रिया से होकर इनका चयन दिल्ली में आयोजित समारोह के लिए हुआ।
9 से 12 जनवरी 2026 को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसके तहत आयोजित इस डायलॉग में बिलासपुर से भारती पटेल और आयुष सिंह राजपूत ने समारोह में देश भर से चयनित युवाओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के जाने- माने वरिष्ठ लोगों के बीच अपने विचार रखे।
बिलासपुर के युवाओं ने नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में पीएम नरेंद्र मोदी और देश के जाने- माने लोगों के बीच अपने विचार रखे। pic.twitter.com/8ioc1s4ZmQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 19, 2026
सीएम साय और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने अपने दिल्ली स्थित आवास इन युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बिलासपुर के युवाओं ने नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में पीएम नरेंद्र मोदी और देश के जाने- माने लोगों के बीच अपने विचार रखे। @BilaspurDist #Chhattisgarh #ViksitBharat2047 pic.twitter.com/LD0Gj7wfkA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 19, 2026
युवाओं ने विकसित भारत का लिया प्रण
हम भारत के युवा ये प्रण लेते हैं कि हम विकसित भारत के संकल्प को अपनी जीवन का मूलमंत्र बनाएगें। इस अमृत काल में अपने आइडियाज को अलग-अलग निर्णय और अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यान्वयन करने की जिम्मेदारी जरूर निभायेगें। हमारा यह प्रयास रहेगा कि हमारे IDR भविष्य के नवाचार बने, आज देश का युवा अपने परममित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ये वचन देता हैं।
नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में सभी ने शपथ ली। "हम भारत के युवा ये प्रण लेते है कि हम विकसित भारत के संकल्प को अपनी जीवन का मूल मंत्र बनाएगें।" #ViksitBharat2047 pic.twitter.com/S7usMF9oIL
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 19, 2026
