बेकाबू कार ने दो छात्राओं को मारी टक्कर: देखिए CCTV फुटेज, कितनी दूर जाकर गिरी छात्रा

बेकाबू कार ने दो छात्राओं को मारी टक्कर : देखिए CCTV फुटेज, कितनी दूर जाकर गिरी छात्रा
X

हादसा का सीसीटीवी फुटेज

बिलासपुर जिले की वेयरहाउस रोड पर बेकाबू कार ने दो छात्राओं को मारी जोरदार टक्कर मार दी। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है ।

पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की वेयरहाउस रोड पर बेकाबू कार ने दो छात्राओं को मारी जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक छात्रा हवा में उछलकर दूर जा गिरी। वहीं दूसरी छात्रा बाल -बाल बची। दोनों छात्राओं के हाथ -पैर में गंभीर चोटें आई है।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी जांच की गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला सिविल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, आरोपी ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए कार चला रहा था।

हॉस्पिटल बिल्डिंग में रस्सी के सहारे लटका युवक
इधर, जिले के अग्रसेन चौक स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक युवक मधुरस निकालने के लिए हॉस्पिटल बिल्डिंग में रस्सी के सहारे चढ़ गया। राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, एक युवक हॉस्पिटल बिल्डिंग में रस्सी के सहारे लटकते हुए नजर आ रहा है। अगर रस्सी छूट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं लोग अब हॉस्पिटल के सुरक्षा और इस गंभीर लापरवाही पर सवाल उठ रहे है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story