हुआ हादसा और राहगीरों की हो गई मौज: बाइक से टकराकर गिरे शराब तस्कर, बोतलें उठा-उठाकर भागे लोग

हादसे में घायल दोनों युवक
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के रोहंशी- वटगन मार्ग पर गुरुवार को बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक शराब से भरा बैग लेकर तेज रफ्तार में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से पलारी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।
दरअसल, यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। टक्कर के बाद उनके बैग में रखी देसी मसाला शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं। कुछ बोतलें राहगीरों ने उठा लीं, जबकि कई बोतलें वहीं टूटकर फैल गईं। बताया जाता है कि, पकड़े जाने के डर से युवकों ने खुद भी कुछ बोतलें वहीं फोड़ दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक रोहंशी की ओर से बड़ी मात्रा में देसी शराब का पौवा लेकर आ रहे थे।

शराब अवैध सप्लाई की आशंका
आशंका है कि, यह शराब अवैध रूप से कोचियों तक सप्लाई करने के लिए लाई जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, बटगन और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी सक्रिय है, जिसमें अक्सर कम उम्र के लड़कों को पैसों के लालच में इस्तेमाल किया जाता है। घायल दोनों युवकों का इलाज पलारी अस्पताल में जारी है।
