बीजापुर में नक्सलियों की साजिश: जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण की IED विस्फोट से मौत, इलाके में दहशत

बीजापुर में नक्सलियों की साजिश
X

नक्सलियों के बिछाए जाल में फंसा ग्रामीण (File Image) 

बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के कस्तूरीपाड़ गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट की चपेट में आने से ग्रामीण आयता कुहरामी की मौत हो गई।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट की चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उसूर थाना क्षेत्र के कस्तूरीपाड़ गांव की है, जहां जंगल से लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर नक्सलियों की साजिश भारी पड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, कस्तूरीपाड़ निवासी आयता कुहरामी जंगल में लकड़ी लेने गया था। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आ गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि, आयता गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीण उसे तत्काल अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

एसपी जितेंद्र ने ग्रामीणों से की सतर्कताबरतने की अपील
इस मामले में बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि, नक्सल प्रभावित इलाकों, जंगलों और दुर्गम क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि, यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या सामग्री नजर आए तो उसे छूने या पास जाने के बजाय तुरंत नजदीकी थाना या सुरक्षा कैंप को इसकी सूचना दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story