तेलंगाना में बड़ा नक्सली सरेंडर: बटालियन 1 का इंचार्ज बारसे देवा के साथ 40 नक्सली DGP के सामने डालेंगे हथियार

तेलंगाना में बड़ा नक्सली सरेंडर : बटालियन 1 का इंचार्ज बारसे देवा के साथ 40 नक्सली DGP के सामने डालेंगे हथियार
X

 बटालियन 1 का इंचार्ज बारसे देवा 

नक्सल बटालियन-01 के इंचार्ज बारसे देवा के साथ करीब 40 नक्सली समर्पण करने तेलंगाना पहुंचे हैं। अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। नक्सल बटालियन-01 के इंचार्ज बारसे देवा के साथ करीब 40 नक्सली समर्पण करने तेलंगाना पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बारसे देवा के साथ 40 नक्सली समर्पण करने के लिए नेशनल पार्क से तेलंगाना के मुलगू जिले के जंगलों में पहुंचकर पुलिस से संपर्क किया। इनमें से बारसे देवा सहित 14 नक्सलियों को तेलंगाना डीजीपी के सामने पेश किये जाने की भी ख़बर है। हालांकि, अब तक खबर की पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

उड़ीसा के मलकानगिरी में 22 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
सुकमा जिले के पड़ोसी जिला मलकानगिरी उड़ीसा DGP के समक्ष मंगलवार को नक्सल संगठन के तीन स्पेशल जोनल कमेटी सदस्यों के साथ 22 नक्सलियों सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में अधिकतर नक्सली केरलापाल एरिया कमेटी के बताए जा रहे है। वहीं दोरनापाल LOS के कमांडर भी शामिल है।

Ak47 और इंसास जैसे रायफलों के साथ किया समर्पण
सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने अपने साथ एक Ak47 राइफल दो इंसास एक एसएलआर समेत 9 हथियार अपने साथ लाए । प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन को बड़ा झटका देते हुए, संभागीय समिति सदस्य (डीवीसीएम) रैंक के एक वरिष्ठ सदस्य और छह क्षेत्रीय समिति सदस्यों (एसीएम) सहित कुल बाईस (22) माओवादी कैडरों ने उड़ीसा के पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में सीपीआई (माओवादी) संगठन को बड़ा झटका देते हुए सरेंडर कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story