हिड़मा जैसे दुर्दांत नक्सलियों की ट्रेनर रही सुजाता: बस्तर के 7 सबसे बड़े हमलों की मास्टर माइंड, सबसे बड़े लीडर किशन जी से की थी शादी

हिड़मा जैसे दुर्दांत नक्सलियों की ट्रेनर रही सुजाता : बस्तर के 7 सबसे बड़े हमलों की मास्टर माइंड, सबसे बड़े लीडर किशन जी से की थी शादी
X

नक्सल नेता सुजाता ने किया सरेंडर 

बस्तर में बीते 43 सालों से हिंसा का पर्याय रही एक करोड़ की इनामी नक्सली नेता सुजाता ने तेलंगाना डीजीपी के सामने सरेंडर किया है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीते 43 सालों से हिंसा का पर्याय रही एक करोड़ की इनामी नक्सली नेता सुजाता ने तेलंगाना डीजीपी के सामने सरेंडर किया है। सुजाता ने नक्सली लीडर हिडमा जैसे 100 से ज्यादा खूंखार नक्सलियों को उसने ट्रेनिंग दी है। अब उसे सरकार की तरफ से सुरक्षा और पुनर्वास योजना के तहत नए जीवन का लाभ मिलेगा। सुजाता बस्तर की खूनी वारदातों में शामिल रही है। लेकिन अब मुख्यधारा का दामन थाम चुकी है। तेलंगाना पुलिस की रणनीति से 2025 में 400 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

इन हमलों की मास्टरमाइंड रही सुजाता
1. 2007, एर्राबोर (सुकमा): CRPF और जिला पुलिस पर हमला, 23 जवान शहीद।

2. 2010, ताड़मेटला (दंतेवाड़ा): विस्फोट, 76 जवान शहीद।

3. 2010, गादीरास: यात्री बस पर हमला, 36 की मौत।

4. 2013, झीरम घाटी: कांग्रेस नेताओं समेत 32 की हत्या।

5. 2017, चिंतागुफा: घात लगाकर हमला, 25 जवान शहीद।

6. 2020, कोरजागुड़ा (सुकमा): मुठभेड़, 17 जवान शहीद।

7. 2021, टेकुलगुड़ेम (बीजापुर): 21 जवान शहीद।

सुरक्षाबलों के एक्शन से डरकर डाले हथियार
उल्लेखनीय है कि, बीजापुर जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव और लगतार हो रही कार्रवाई के बीच माओवादियों को एक और बड़ा झटका लगा है। दक्षिण बस्तर में वर्षों से सक्रीय और नक्सलियों को दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो इंचार्ज रही कुख्यात महिला नक्सली सुजाता ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सुजाता पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था। माना जा रहा है कि, यह आत्मसमर्पण नक्सल संगठन के लिए बड़ा मनोबल गिराने वाला साबित होगा। ख़ास बात यह है कि, सुजाता कुख्यात नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी है, जो कुछ साल पहले पश्चिम बंगाल में मुठभेड़ के दौरान मारा गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story