बीजापुर नेशनल पार्क में बड़ी मुठभेड़: DRG ने पापा राव को घेरा, दो बड़े नक्सली मार गिराए, दो AK-47 भी बरामद

DRG force killed Naxalites
X

बीजापुर नेशनल पार्क में नक्सली मुठभेड़

बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, अब तक दो नक्सली ढेर और दो AK-47 बरामद, SP ने पुष्टि कर कहा अभी मुठभेड़ जारी।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से ही भारी मुठभेड़ जारी है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी। अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

बीजापुर के नेशनल पार्ज मुठभेड़ में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी का चीफ दिलिप बेड़जा के भी मारे जाने की खबर है। दिलिप बेड़जा के साथ एक अन्य नक्सली का भी शव बरामद किया गया है। मौक़े पर नक्सल संगठन का बड़ा चेहरा पापाराव की मौजूदगी की भी खबर है।

पूरे इलाके को DRG ने घेरा
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे इलाके को डीआरजी के जवानों ने घेर रखा है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। ऑपरेशन जारी जंगलों में डटे हुए हैं डीआरजी के जवान।

सूचना पर लॉन्च किया गया ऑपरेशन
जंगल क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस और DRG (जिला रिज़र्व गार्ड) की संयुक्त टीम ने सुबह ऑपरेशन लॉन्च किया। सुरक्षा बल जैसे ही घने इलाके में आगे बढ़े, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

DRG जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई
नक्सलियों की गोलीबारी का जवानों ने तत्काल जवाब दिया। इस दौरान दोनों ओर से लंबे समय तक फायरिंग होती रही। शुरुआती सफलता में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

दो AK–47 राइफल बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों को दो AK-47 राइफल मिली हैं, जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि मारे गए नक्सली संगठन के सक्रिय और प्रशिक्षित सदस्य थे।

SP ने दी पुष्टि- मुठभेड़ अभी जारी
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि, मुठभेड़ जारी है और सर्च ऑपरेशन को और मजबूत किया गया है। जवानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी टुकड़ियाँ सतर्कता से आगे बढ़ रही हैं।

इलाके में तनाव, सुरक्षा बलों की बढ़ी मौजूदगी
घटना के बाद आसपास के जंगल क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं। पूरे इलाके को घेरकर सर्चिंग की जा रही है ताकि अन्य नक्सलियों की गतिविधियों पर भी नियंत्रण किया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story