घर में सो रहे 60 साल के ग्रामीण की हत्या: अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार मारकर ले ली जान, नक्सली वादात की आशंका

घर में सो रहे 60 साल के ग्रामीण की हत्या
X

पुलिस थाना बासागुड़ा

बीजापुर जिले में सोते हुए एक 60 वर्षीय ग्रामीण की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि, यह नक्सली वारदात या आपसी रंजिश का मामला है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 60 वर्षीय ग्रामीण की तीन अज्ञात लोगों ने मुँह पर कपड़ा बांधकर चाकू और टंगिए से वार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित फुतकेल गांव में बीती रात की है। बताया जा रहा है कि, मृतक का नाम सोयम धर्मैय्य्या है। बता दें कि, हमलावरों ने सोयम धर्मैय्य्या पर टंगिए से एक-दो बार नहीं, बल्कि कई वार किए। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि इसी इलाके के नेला कांकेर में पिछले महीने नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी।इस घटना की पुष्टि बीजापुर पुलिस अधीक्षक डाक्टर जितेंद्र यादव ने की है।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
एसपी के मुताबिक, मृतक अपनी पत्नी के साथ घर पर सोया हुआ था। तभी दो से तीन अज्ञात लोग आ धमके और मृतक पर वार कर फरार हो गए। मौके पर किसी तरह का कोई नक्सली पर्चा भी नहीं मिला है। यह नक्सली वारदात है या आपसी रंजिश, पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

नशेड़ी पति की करतूत
वहीं, जशपुर जिले में मामूली विवाद चलते पति ने पत्नी को टांगी से मारकर मौत के घाट उतारा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति जंगल में भागकर छिप गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में घेराबंदी कर आरोपी पति गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला पंडरापाठ थाना क्षेत्र का है।

पत्नी का मर्डर कर जंगल में छिपा था आरोपी पति
एससपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, 10 नवंबर को कुरकुरिया निवासी लरंग राम अपनी पत्नी के साथ पास के गांव पकरिटोली से लौट रहा था। इसी दौरान मामूली बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ा कि, वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान संतोषी बाई ने अम्बाकोना के पास पहचान की महिला खेत काम कर रही थी उसको फिर आवाज लगाई।

आरोपी ने पूछताछ में अपना जूर्म स्वीकार
वहीं शराब के नशे में धुत में लरंग राम ने अपनी पत्नी को पास में रखें टांगी से मारकर मौत के घाट उतारा दिया। घटना के बाद आरोपी जंगल की ओर भागकर छिप गया। सूचना मिलते ही पंडरापाठ पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में घेराबंदी कर आरोपी पति को हत्या में प्रयुक्त टांगी के साथ हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जूर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story