तीन बड़े नक्सल लीडर्स ने किया आत्मसमर्पण: राज्य समिति के सदस्य रहे तीनो, इनमें दक्षिण बस्तर डिविजन का बड़ा नेता भी शामिल

आत्मसमर्पित नक्सलियों को चेक देते हुए तेलंगाना पुलिस
X

आत्मसमर्पित नक्सलियों को चेक देते हुए तेलंगाना पुलिस 

लगभग तीन दशक से नक्सल संगठन में बड़ी भूमिका निभाने वाले तीन नक्सलियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। नक्सलियों के DKSZC समेत राज्य समिति के तीन सदस्यों ने हथियार छोड़ शुक्रवार को बीजापुर में आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पण करने वालों में माओवादी संगठन की राज्य समिति के तीन बड़े सदस्य- कुंकती वैंकट्या, उर्फ रमेश, उर्फ विकास, मोमिलिडला वेंकटराज उर्फ राजू उर्फ चंदू, और तोडेम गंगा सोनू, उर्फ सोनी ने सीपीआई (माओवादी) पार्टी छोड़कर तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों बड़े नक्सललियों तीन दशकों तक नक्सल संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। कुंकती वैकट्या, दक्षिण बस्तर डिवीजन का डीवीसीएम और वरिष्ठ माओवादी नेता रहा है, जो पिछले 36 वर्षों से सक्रिय था। वहीं मोमिलिडला वेकटराज, डीवीसीएम और एससीएम सदस्य रहा, जो 35 वर्षों से भूमिगत था। इसी तरह तोडेम गंगा सोनू, एससीएम सदस्य और जनता सरकार प्रभारी, 21 वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ी थी।


हिंसा से हुआ मोहभंग
बताया जा रहा है कि, तीनों वरिष्ठ माओवादी नेताओं का संगठन की हिंसक विचारधारा से मोहभंग हुआ और वे मुख्यधारा में शामिल होकर सामान्य जीवन जीने की इच्छा रखते हैं। आत्मसमर्पण की यह बड़ी सफलता तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस के साझा अभियान और बढ़ते जन-विश्वास का परिणाम मानी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story