बीजापुर की इंद्रावती नदी में पलटी नाव: 2 बच्चों सहित तेज बहाव में बहे 4 ग्रामीण, दो लोग अभी भी लापता

four people two children drowned
X

इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 4 लोग तेज बहाव में बहे

बीजापुर के उसपरी गांव में इंद्रावती नदी पार करते समय नाव पलट गई हादसे में 4 लोग तेज बहाव में बह गए, 500 मीटर दूर मां संग टावेल से कमर में बंधी मिली बेटी की लाश।

गणेश मिश्रा - बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी एक बार फिर हादसे का कारण बनी। बुधवार शाम भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम उसपरी के पास बाजार से लौट रहे ग्रामीणों की नाव अचानक नदी में पलट गई, जिससे 6 में से 4 लोग बह गए और अब 500 मीटर दूर मां संग टावेल से कमर में बंधी बेटी की लाश मिली, पिता और बच्चे की तलाश जारी हैं।

इंद्रावती नदी पार करते समय पलटी नाव
जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतिम छोर के ग्रामीण बाजार आने-जाने के लिए आज भी नाव पर निर्भर हैं। बुधवार शाम सभी ग्रामीण खरीदारी के बाद घर लौट रहे थे। नदी के बीच में पहुंचते ही नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

दो के शव मिले, दो की तलाश जारी
नाव पलटते ही ग्रामीणों ने नदी में तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। लेकिन अब नगर सेना का बचाव दल और गोताखोर ने 500 मीटर दूर नदी से मां संग टावेल से कमर में बंधी मिली दुधमुंही बच्ची का शव निकाला। शाम के समय घटना होने से बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आईं। फिलहाल प्रशासन पिता और बच्चे की तलाश अभियान में जुटे हैं।


इंद्रावती नदी में हादसों का सिलसिला जारी
इंद्रावती नदी में नाव दुर्घटनाएं लगातार होती रही हैं-

  • 2018 में नाव दुर्घटना में 10 लोग बह गए थे, जिनमें एक महिला और एक बच्चा अब भी लापता बताए जाते हैं।
  • 2022 में मेडिकल टीम के फार्मासिस्ट की नाव पलटने से जान चली गई थी।
  • अगस्त 2025 में बेलनार से भैरमगढ़ जाते समय नाव पलटने से एक मासूम बच्चे सहित 4 महिलाएं बह गई थीं।

स्थानीय लोग वर्षों से सुरक्षित पुल या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, लेकिन समाधान न होने से हादसे लगातार दोहराए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story