नक्सलियों के मंसूबे नाकाम: सर्चिंग के दौरान जवानों ने 20 और 5 किलोग्राम के दो IED बरामद कर किया डिफ्यूज

नक्सलियों के मंसूबे नाकाम : सर्चिंग के दौरान जवानों ने 20 और 5 किलोग्राम के दो IED बरामद कर किया डिफ्यूज
X

सुरक्षाबलों ने IED बरामद कर किया नष्ट 

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने गस्त के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 20 और 5 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद कर उन्हें नष्ट किया।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की सतर्कता से 20 और 5 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद कर उन्हें नष्ट किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत केरिपु 214 वाहिनी की टीम एफओबी कांडलापर्ती-2 से क्षेत्र में गश्त एवं सर्च ऑपरेशन हेतु निकली थी।

अभियान के दौरान डिमाईनिंग के दौरान केरिपु 214 वाहिनी की बीडीडी टीम द्वारा 20 किलोग्राम एवं 5 किलोग्राम वजन के 2 नग आईईडी बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त, काले तिरपाल में लिपटे एक कंटेनर से 110 नग सुतली बम (पटाखा) भी बरामद किए गए। बरामद किए गए दोनों आईईडी को केरिपु 214 वाहिनी की बीडीडी टीम द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही सफलतापूर्वक नष्ट किया गया। सुरक्षा बलों की सतर्कता, सूझबूझ एवं त्वरित कार्रवाई से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया।

डोलीगुट्टा चोटी एरिया में नक्सलियों के डंप हथियार बरामद
उल्लेखनीय है कि, बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के कर्रेगुट्टा हिल्स के डोलीगुट्टा चोटी एरिया में सुरक्षा बलों ने सघन सर्च अभियान चलाया है। इस दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन खोदकर छुपाए गए हथियार, मरम्मत करने वाले उपकरण, बीजीएल सेल बनाने का सामान और विस्फोटक सामग्री बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story