बीजापुर में भीषण मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर, एक AK47 भी बरामद

बीजापुर में भीषण मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर, एक AK47 भी बरामद
X

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़

बीजापुर के गुडराज गुडेम इलाके में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के पास से एक AK47 बरामद किया गया है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के गुडराज गुडेम इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। मारे गए नक्सलियों के पास से एक AK47 और अन्य हथियार बरामद किया गया है। फ़िलहाल दोनों तरफ रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को गुडराज गुडेम इलाके में नक्सलियों के होने की खबर मिली। जिसके बाद डीआरजी की टीम सर्च अभियान पर निकली। इसी बीच नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानो ने मोर्चा संभालते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया। फ़िलहाल दोनों तरफ रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

बीते दिनों जवानों ने चार नक्सलियों को किया ढेर
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी थी। अब तक चार नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। नेशनल पार्ज मुठभेड़ में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी का चीफ दिलिप बेड़जा के भी मारे जाने की खबर थी। दिलिप बेड़जा के साथ एक अन्य नक्सली का भी शव बरामद किया गया है। मौक़े पर नक्सल संगठन का बड़ा चेहरा पापाराव की मौजूदगी की भी खबर थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story