माओवादी संगठन को बड़ा झटका: तेलंगाना के दो शीर्ष कमांडरों सहित 8 नक्सलवाद ने वारंगल में किया सरेंडर

माओवादी संगठन को बड़ा झटका
X

 आत्मसमर्पण करने वाले कोय्यादी संबय्या उर्फ आज़ाद, अब्बास नारायण उर्फ़ रमेश

तेलंगाना में माओवादी संगठन को बड़ा झटका। दो वरिष्ठ कमांडरों समेत 8 नक्सलियों के वारंगल पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। माओवादी पार्टी को एक और बड़ा धक्का लगा है। तेलंगाना स्टेट कमेटी में सक्रीय दो शीर्ष माओवादी नेताओं सहित कुल 8 नक्सलियों के वारंगल पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि पुलिस की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी नक्सली दो दिन पहले ही गुपचुप तरीके से सरेंडर हो चुके हैं और सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है। आत्मसमर्पण करने वालों में सबसे बड़ा नाम कोय्यादी संबय्या उर्फ आज़ाद, बीकेएसआर डिवीज़न कमेटी सचिव का है। आजाद कई दशकों से माओवादी संगठन में प्रमुख रणनीतिक भूमिका निभा रहे थे। इसके अलावा अब्बास नारायण उर्फ़ रमेश, जो तकनिकी टीम के प्रभारी ने भी सरेंडर किया है। रमेश रामागुंडम इलाके में लंबे समय से सक्रीय था।

टकराव और अंदरूनी मतभेद भी सरेंडर का बड़ा कारण
बता दें कि, आजाद और तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रमुख नक्सल नेता दामोदर की बीच टकराव और अंदरूनी मतभेद भी इस सरेंडर का बड़ा कारण माना जा रहा है। आजाद मुलुगु जिले के मोद्दुलागुडेम गांव के रहने वाले हैं और स्टेट कमेटी में उनकी पकड़ काफी मजबूत थी। यदि आधिकारिक पुष्टि होती है, तो यह सरेंडर तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में सक्रीय माओवादी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story