बीजापुर में CBI की बड़ी कार्रवाई: पोस्ट ऑफिस में करप्शन का भंडाफोड़, 4 अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

four officials arrested
X

बीजापुर में CBI की कार्रवाई, 4 अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीजापुर में सीबीआई ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए पोस्ट ऑफिस के चार अधिकारियों और कर्मचारियों को 40,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

गणेश मिश्रा - बीजापुर। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पोस्ट ऑफिस के चार अधिकारियों/कर्मचारियों को 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। देर रात हुई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

ताज होटल में रिश्वत लेते वक्त छापा
घटना बीजापुर नगर स्थित ताज होटल की है, जहां व्यावसायिक कामकाज के एवज में 40,000 की रिश्वत देने की डील तय थी। लेन-देन के दौरान सीबीआई की टीम ने होटल में धावा बोल दिया और चारों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।


रात 8:30 बजे हुई कार्रवाई, मौके पर हड़कंप
सीबीआई ने करीब रात 8:30 बजे हुई इस अचानक कार्रवाई ने आरोपियों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। सीबीआई टीम ने मौके पर ही 40,000 रुपये नकद बरामद किए। जांच टीम ने आरोपियों के हाथ धुलवाकर केमिकल टेस्ट के जरिए रिश्वत लेने की पुष्टि भी की।

इन अधिकारियों को पकड़ा गया
CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों में शामिल हैं-

  • SDI(P) शास्त्री कुमार पैंकरा
  • मेल ओवरसियर मलोथ शोभन
  • अंबेडकर सिंह
  • GDS ABPM संतोष ऐंद्रिक

इन सभी पर रिश्वत मांगने और लेने के आरोप लगे हैं।

विभाग में मचा हड़कंप
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही डाक विभाग और प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में भी खलबली मची हुई है, सीबीआई आगे भी इस मामले में पूछताछ और कार्रवाई कर सकती है।

CBI को पहले से मिली थी सूचना

सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को पहले से इन कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने ट्रैप लगाने की योजना तैयार की और जिस समय रिश्वत का लेन-देन चल रहा था, उसी समय दबिश दी गई।


गिरफ्तार आरोपी रायपुर या जगदलपुर ले जाए जाने की संभावना
सीबीआई टीम गिरफ्तार कर्मचारियों को अपने साथ ले गई है। सूत्रों की मानें तो आरोपियों को जगदलपुर या रायपुर स्थित विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। टीम यह भी खंगाल रही है कि यह गिरोह कितने समय से रिश्वतखोरी में शामिल था और क्या और लोग इसका हिस्सा हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story