भैरमगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़: एक नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

X
जवानों की नक्सलियों के साथ चल रही है मुठभेड़
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद, संख्या बढ़ने की आशंका।
गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों की प्रभावी कार्रवाई में अब तक एक नक्सली को मार गिराया गया है, जिसके पास से हथियार समेत शव बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुरू हुई, जहां जवानों ने इलाके में मौजूद नक्सलियों को घेर लिया। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है, जिससे मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
खबर अपडेट होते रहेगी...
