धर्मांतरण पर सर्व आदिवासी समाज के सख्त तेवर: अध्यक्ष अरविंद नेताम बोले- धर्मांतरण के जरिए हमारी परंपराओं को तोड़ने की हो रही कोशिश

धर्मांतरण पर सर्व आदिवासी समाज के सख्त तेवर
X

सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी 

सर्व आदिवासी समाज ने छत्तीसगढ़ में पेशा कानून, पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र, ग्राम सभा के अधिकार और धर्मांतरण को लेकर अपनी मांगों को रखा।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। धर्मांतरण को लेकर गुरुवार को सर्व आदिवासी समाज ने प्रेस वार्ता की। जिसमें पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में पेशा कानून, पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र, ग्राम सभा के अधिकार और धर्मांतरण को लेकर अपनी मांगों को रखा।

सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि, अगर किसी गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है और वह व्यक्ति धर्मांतरण कर चुका हो, तो उसके कफन-दफन का कार्यक्रम आदिवासी परंपरा के खिलाफ है। यह समाज का अपमान है और ऐसे मामलों में कफन- दफन कार्यक्रम पर रोक लगाने की पहल समाज द्वारा की जा रही है।

धर्मांतरण के जरिए परंपराओं को तोड़ने की हो रही कोशिश- अध्यक्ष अरविंद नेताम
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने कहा कि आदिवासी समाज की अपनी परंपरा, संस्कृति और आस्था है। धर्मांतरण के जरिए इन परंपराओं को तोड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पेशा कानून और ग्राम सभा के अधिकार सर्वोपरि- पूर्व विधायक राजाराम तोडम
सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजाराम तोडम ने कहा कि पेशा कानून और ग्राम सभा के अधिकार सर्वोपरि हैं। गांव के फैसले गांव में होंगे, धर्मांतरण के बाद की गतिविधियों को ग्राम सभा स्वीकार नहीं करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story