बीजापुर में बड़ा हादसा: नहाते समय तीन स्कूली छात्रों की तालाब में डूबकर मौत

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत
गणेश मिश्रा- बीजापुर। दिवाली के दूसरे ही दिन बीजापुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम पंचायत पदेडा के हिरोलीपारा में तीन मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। मृत तीनो बच्चे स्कूली छात्र बताए गए हैं। घटना की जानकारी स्थानीय पटवारी को दे दी गई है। प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचने की तैयारी में है। शाम तक मृतकों की पहचान नही हो पाई थी।
पुलिसकर्मियों के तीन बच्चे तालाब में डूबे
वहीं 5 सितंबर को पुलिस लाइन कोरबा में रहकर अपनी सेवाएं देने वाले तीन पुलिसकर्मियों के बच्चे पास में स्थित रिश्दी के तालाब में डूब गए थे। बताया जा रहा है कि, तीनो तालाब में नहाने गए थे, जहां डूबने से उनकी मौत हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन में पदस्थ रामेश्वर ठाकुर का 9 वर्षीय पुत्र युवराज सिंह, जलसा लकड़ा का बेटा आकाश लकड़ा और अयोध्या जगत का 12 वर्षीय बेटा प्रिंस जगत तीनों की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई थी।
तालाब में डूबा 4 साल का मासूम
वहीं धमतरी जिला के वनांचल क्षेत्र, नगरी ब्लॉक के ग्राम डोंगरडुला के कोटाभरी मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना हुई थी। जहां खेलते-खेलते एक चार वर्षीय मासूम बच्चा तालाब में डूब गया था।

जानकारी के अनुसार, कोटाभरी निवासी कमार समाज के राजेश कुमार का चार वर्षीय पुत्र 4 सितंबर को दोपहर लगभग 1 बजे खेलते-खेलते गांव के पास स्थित तालाब की ओर चला गया था। क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते तालाब लबालब भरा हुआ था। बच्चा अनजाने में गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
