बिहान योजना में लापरवाही: सीईओ ने डीपीएम को पद से हटाया, संजू पटेल को मिली कमान

बिहान योजना में लापरवाही
X

नई डीपीएम संजू पटेल

सारंगढ़ जिले में बिहान योजना में लापरवाही बरतने मामले में डीपीएम राजीव सिंह जूदेव को पद से हटा दिया है। संजू पटेल को नए डीपीएम का प्रभार दिया गया है।

देवराज दीपक- सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। यहां के बिहान योजना में लापरवाही बरतने के मामले में जिला सीईओ बर्मन एक्शन लिया है। जिसके बाद अब उन्होंने शिकायतों की जांच और तथ्यों के आधार पर डीपीएम राजीव सिंह जूदेव को पद से हटा दिया है। राजीव सिंह जूदेव को अब सामाजिक समावेशन का दायित्व सौंपा गया है।

दरअसल, दो दिन पहले हरिभूमि डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद मामले में अब सीईओ ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है। वहीं कार्यभार में बदलाव करते हुए संजू पटेल को नए डीपीएम का प्रभार दिया गया है। जबकि राजीव सिंह जूदेवको एनआरएलएम वित्तीय समावेशन, वित्तीय प्रबंधन और आजीविका मिशन की स्थापना को संभालेंगे। नए डीपीएम के रूप में संजू पटेल के कार्यभार ग्रहण करते ही महिला स्व-सहायता समूहों में उत्साह का माहौल है।


गड़बड़ियों पर अंकुश लगने की उम्मीद
महिलाओं को विश्वास है कि, अब बिहान योजना में पारदर्शिता आएगी, गड़बड़ियों पर अंकुश लगेगा और जिले में महिला सशक्तिकरण की नई दिशा स्थापित होगी। प्रशासनिक फेरबदल से साफ संकेत मिल रहे हैं कि जिला स्तर पर बिहान योजना को मजबूती देने के लिए अब समझौता नहीं होगा। नई जिम्मेदारी के साथ संजू पटेल से बड़ी अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं और जिले की महिलाएं एक नई उम्मीद के साथ बिहान योजना को पुनः सशक्त होते देखने की राह पर हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story