तीन लड़कियों ने लूट ली महादेव की दानपेटी: गड्ढा खोदकर खेत में छिपाया, पकड़े जाने के बाद मांगी माफ़ी

भूतेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी चोरी करती हुई लड़कियां
X

भूतेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी चोरी करती हुई लड़कियां 

बिलासपुर के भूतेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी को तीन नाबालिग लड़कियों ने पार कर दिया। पुलिस पूछताछ में सभी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफ़ी मांगी।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से चोरी का मामला सामने आया है। यहां के अशोक नगर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी को तीन नाबालिग लड़कियों ने पार कर दिया। जिसके बाद से मंदिर समिति और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जिसकी गहन जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को खोज निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर में चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो तीनों लड़कियां चोरी करती हुई नजर आ रही है। पहले तीनों देर रात मंदिर में पहुंचीं और फिर मौके का फायदा उठाते हुए दानपेटी लेकर फरार हो गई।

दानपेटी को गड्ढे में छिपाया
पुलिस की जांच में पता चला कि, चोरी के बाद लड़कियों ने दानपेटी को गणपति हॉस्पिटल के पीछे के खेत में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। वहीं पुलिस की टीम ने जब सब आरोपियों से कड़ाई के साथ पूछताछ की तो सभी ने चोरी करना स्वीकार किया इसके बाद लड़कियों ने मंदिर समिति के सदस्यों से माफ़ी मांगी। इस दौरान सभी नाबालिग लड़कियों ने इस प्रकार की घटना नहीं दोहराने की भी बात कही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story