भूपेश को फिर मिली असम की जिम्मेदारी: विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए कांग्रेस पर्यवेक्षक

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो)
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विभिन्न राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को तेज करते हुए भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ विभिन्न राज्यों के लिए अखिल पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इस संबंध में पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के बुधवार को औपचारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए।
असम के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और झारखंड के वरिष्ठ नेताओं नेता बंधु तिर्की को जिम्मेदारी दी है। वहीं केरल में चुनावी रणनीति और संगठनात्मक समन्वय की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, के.जे. जॉर्ज, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और बिहार के युवा नेता कन्हैया कुमार को सौंपी गई है।

इन्हें तमिलनाडु और पुडुचेरी की जिम्मेदारी
तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, उत्तम कुमार रेड्डी और काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में चुनावी तैयारियों की निगरानी सुदीप रॉय बर्मन, शकील अहमद खान और प्रकाश जोशी करेंगे।
संगठन को मिलेगी मजबूती
कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि अनुभवी नेताओं को वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपने से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। चुनावी रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा। ये पर्यवेक्षक राज्य इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर संगठनात्मक गतिविधियों, चुनावी तैयारियों और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
