छात्रावास की हालत बेहाल: 5 साल से नहाने-शौच की समस्या, बच्चे जंगल और बोरिंग जाने के लिए मजबूर

छात्रावास की हालत बेहाल : 5 साल से नहाने-शौच की समस्या, बच्चे जंगल और बोरिंग जाने के लिए मजबूर
X

छात्रावास भवन 

भोपालपटनम के अंतर्गत उल्लूर स्थित मॉडल स्कूल छात्रावास भवन में बच्चे बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। उन्हें शौच और अन्य क्रियाओं के लिए बाहर जाना पड़ता है।

तेजनारायण सिंह- भोपालपटनम। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम के अंतर्गत उल्लूर स्थित मॉडल स्कूल छात्रावास भवन में अध्ययनरत कक्षा पहली से 12वीं तक के बच्चे पिछले पांच वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। छात्रावास भवन में बाथरूम और शौचालय तो बने हुए हैं, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं होने और पानी की गंभीर कमी के कारण बच्चों को नहाने के लिए बाहर बोरिंग पर जाना पड़ता है।

समस्याओं का आलम यह है कि, शौच के लिए घने जंगलों का सहारा लेना पड़ता है। इस दौरान छात्रावास से मात्र 100 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-163 गुजरता है, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि छात्रावास भवन में पहले से निर्मित लेटरिंग-बाथरूम की तत्काल मरम्मत कर पानी की व्यवस्था की जाए, ताकि बच्चे सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से अध्ययनरत रह सकें।


शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने दो-तीन बार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्ताव बनाकर दिया है और सुशासन पर भी लिखित शिकायत दर्ज की है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story