शिक्षिका के किडनैपिंग की खबर से भिलाई में हड़कंप: 5 लाख रुपये की मांगी फिरौती, बाद में युवक के साथ घूमती मिली टीचर

स्कूल टीचर किडनैप
भिलाई। भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में सेक्टर 8 स्थित मूक बधिर स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर की किडनैपिंग की खबर से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि किडनैपर ने उससे 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। पुलिस की अलग अलग टीमों ने मिलकर कुछ ही घंटों में टीचर और एक युवक को पकड़ा। पुलिस किडनैपिंग के मामले से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ चल रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
छावनी थाने से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कैम्प-1 निवासी महिला राधा साहू (43) के पति मुकेश साहू ने थाने में उसकी किडनैपिंग की शिकायत की थी। उसने बताया कि राधा साहू सेक्टर-8 भिलाई स्थित मूक-बधिर स्कूल में पढ़ाती है। राधा अपने घर से स्कूल के लिए शुक्रवार सुबह निकली थी। वह रोज की तरह ऑटो में स्कूल जा रही थी, लेकिन वो स्कूल नहीं पहुंची। रास्ते में उसे किसी ने किडनैप कर लिया।
जब स्कूल से फोन आया कि राधा स्कूल नहीं आई तो पति को शक हुआ। उसने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसकी पत्नी का किडनैप हो गया है। किडनैपर ने सबूत के तौर पर राधा के मुंह में पट्टी बंधी एक फोटो शेयर की। उसने उसे पेड़ के नीचे बांधकर बैठाया हुआ था। किडनैपर ने पति से कहा कि वो उसे 5 लाख रुपए की फिरौती देगा तभी वो राधा को छोड़ेगा।

कहानी ने लिया दूसरा मोड़
मुकेश सीधे छावनी थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी सच्चाई बताई। अपहरण और फिरौती का मामला होने के कारण पुलिस ने बिना वक्त गंवाए जांच शुरू कर दी। कुछ घंटे बाद ही कहानी ने अचानक अलग मोड़ ले लिया। पुलिस ने राधा साहू को सकुशल खोज निकाला। वो किसी अन्य व्यक्ति के साथ पकड़ी गई। पूलिस ने दोनों से पूछताछ की और किडनैपिंग वाली बात पूछी तो उन्होंने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। पुलिस महिला और उसके साथ घूम रहे युवक को पकड़ा और थाने लाई। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
संदिग्ध और महिला से पूछताछ
दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, छावनी थाना अंतर्गत एक महिला टीचर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया है। एक संदेही को भी पकड़ा गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
