गणेश विसर्जन को रिक्शा चलाते निकले विधायक: रिकेश सेन बोले- दिखावा नहीं, आस्था है सर्वोपरि

गणेश जी को रिक्शा पर ले जाते हुए विधायक सेन
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में शांति नगर जीरो रोड स्थित विधायक कार्यालय में विराजे विघ्नहर्ता का शनिवार को हवन पूजन कर विधायक रिकेश सेन रिक्शे पर प्रतिमा विसर्जन के लिए लेकर निकले। उन्होंने वर्तमान में तेज डीजे और प्रतिबंधित शोरगुल की बजाय आस्था और संस्कृति अनुरूप भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन को आवश्यक बताया है।
उन्होंने कहा कि, हम सभी लोग बचपन से इसी प्रक्रिया के तहत विसर्जन करते रहे हैं। फिल्मी गाने और तेज डीजे की जगह भगवान के जयकारे और भजन करते हुए विसर्जन करने का एक अलग ही आनंद है। इससे न तो दूसरे लोगों को तकलीफ़ होती है और ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होता।

पुराने स्टाइल में गणेश विसर्जन
उन्होंने कहा कि, याद करिए पहले कैसे श्रद्धा और सम्मान के साथ भगवान गणेश का विसर्जन होता था, वही भावना बनाए रखना ज़रूरी है। मैं स्वयं साधारण तरीके से, रिक्शा से भगवान गणेशजी का विसर्जन करने निकला हूँ। आइए, दिखावे से ऊपर उठकर आस्था और खुशी के साथ सनातन संस्कृति का सम्मान करें और शांति के साथ इस पर्व को मनाएं।

गणेश विसर्जन के दौरान हादसा
वहीं रविवार को बलौदाबाजार जिले में तालाब में डूबने से एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के लिए कमल फूल निकालने तालाब में उतरा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में समा गया। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में कूदकर युवक को बाहर निकाला।
कमल फूल तोड़ते समय गहरे पानी में समाया युवक
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी का है। जहां पर गणेश विसर्जन के दौरान कपिल साहू पूजा के लिए कमल फूल लाने के लिए तालाब में उतरा। इसी दौरान वह गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में कूदकर युवक को बाहर निकाला।
घटना स्थल पहुंची पुलिस
जब तक युवक को बाहर निकाला गया तब तक वह दम तोड़ चुका था। मृतक युवक की पहचान कपिल साहू बिनौरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
