विधायक सेन की नई पहल: वैशाली नगर विधानसभा के सभी वार्ड में करेंगे 'शक्ति टीम' का गठन, क्षेत्र पर रखेंगी नजर

विधायक सेन की नई पहल : वैशाली नगर विधानसभा के सभी वार्ड में करेंगे
X

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन

विधायक रिकेश सेन विधानसभा के सभी 37 वार्डों में 'शक्ति टीम' गठित करेंगे। टीम क्षेत्र का भ्रमण कर चौक- चौराहों सहित हर तरफ की गतिविधियों पर नजर रखेंगी।

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन विधानसभा के सभी 37 वार्डों में 'शक्ति टीम' गठित करेंगे। उन्होंने कहा कि जब नागरिक अपने आसपास की अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखते हैं तो निश्चित रूप से अपराध के अवसर कम हो जाते हैं। अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी में सुधार करने, संपत्ति की देखभाल करने और संभावित अपराधों को रोकने में समय पर पुलिस को सहयोग करने सक्रिय कदम उठाने के लिए समाज में आमजनों को सदैव सजग रहना चाहिए। शक्ति टीम गठन से वार्ड के हर कोने तक चल रही अनैतिक गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचेगी और क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी, अड्डेबाजी जैसी गतिविधियों पर तत्काल एक्शन होगा।

शक्ति टीम की सूचना पर तत्काल एक्शन
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि बहुत जल्द‌ हर वार्ड में 25 सक्रिय और समाजसेवी मातृ शक्तियों का चयन कर शक्ति टीम बनाई जाएगी। शक्ति टीम एकसमान गणवेश में क्षेत्र का भ्रमण कर वार्ड के मैदान, चौक चौराहों सहित हर तरफ की गतिविधियों पर नजर रखेंगी। जिन स्थानों पर असामाजिक लोगों की जमघट या अड्डाखोरी दिखाई पड़ेगी इसकी शिकायत संबंधित पुलिस को देंगी। शक्ति टीम की शिकायतों और सूचनाओं को पुलिस गंभीरता से लेते हुए उक्त स्थल पर ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाएगी।

अड्डाखोरी, नशा गतिविधियों पर लगाया जाएगा अंकुश
शक्ति टीम द्वारा वार्ड में आवश्यक पाइंट पर पुलिस गश्त भी सुनिश्चित की जा सकेगी। श्री सेन ने बताया कि वार्ड के सार्वजनिक स्थलों, खाली मैदान, सामुदायिक भवनों के आस पास शाम होते ही नशा करने वालों द्वारा अड्डा बनाए जाने की शिकायतें आती रही हैं। शक्ति टीम ऐसे स्थलों पर नजर रखेगी। अनैतिक गतिविधियों के लिए चिन्हित स्थानों पर टीम नियमित रूप से पहुंचेगी और पुलिस को भी जानकारी देगी।

हर वार्ड में होगी 25 महिलाओं की टीम
शक्ति टीम सभी 37 वार्ड में गठित होगी और लगभग 925 मातृ शक्तियां अपने अपने वार्ड में पुलिस को संभावित खतरों या अपराधों के बारे में भी जानकारी देंगी ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और अपराध को रोका भी जा सके।

जनसहयोग है महत्वपूर्ण
एमएलए सेन ने कहा कि इससे पुलिस और जनता के बीच मजबूत संबंध बनेंगे। जनसहयोग से पुलिस पर जनता का विश्वास बढ़ता है और वे तनाव-मुक्त होकर अपना काम कर पाते हैं। शक्ति टीम से वार्ड का हर परिवार जुड़ा रहेगा इससे वार्ड का वातावरण शांत और अपराधमुक्त बनाने की दिशा में सभी मिलकर सहयोगी बन सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story