भिलाई में ‘राम रसोई’ का शुभारंभ: विधायक रिकेश सेन ने दी जनसेवा को नई दिशा, 20 रुपये में भरपेट भोजन

20 Rs full meal
X

राम रसोई के पहले दिन 1100 लोगों ने किया भोजन

MLA रिकेश सेन ने राम रसोई का उद्घाटन किया, जनदर्शन में आने वाले लोगों को अब प्रतिदिन मात्र 20 रुपये में भरपेट थाली उपलब्ध होगी, पहले दिन 1100 लोगों ने भोजन किया।

भिलाई नगर। वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रिचा सेन के साथ शांति नगर, जैन मंदिर के सामने स्थित विधायक कार्यालय में 'राम रसोई' का शुभारंभ किया। इस रसोई की शुरुआत के साथ ही जनदर्शन में समस्याएँ लेकर पहुँचने वाले लोगों के लिए मात्र 20 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध होना शुरू हो गया है। यह व्यवस्था अब प्रतिदिन जारी रहेगी।

24वां सेंटर शुरू- प्रतिदिन 12:30 से 3:30 तक भोजन
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि उनके कार्यालय में रोज सैकड़ों लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर आते हैं। भिलाई में रहने के दौरान वे प्रतिदिन 11 बजे से 2 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनते और उनके समाधान का तुरंत प्रयास करते हैं। इसी क्रम में आज राम रसोई के 24वें सेंटर का शुभारंभ किया गया, जहाँ रोजाना 12:30 बजे से 3:30 बजे तक भोजन परोसा जाएगा।


राम रसोई में क्या मिलेगा?
रसोई में सिर्फ 20 रुपये में स्वादिष्ट भोजन की थाली उपलब्ध होगी, जिसमें शामिल है-

  • रोटी
  • मौसमी सब्जी
  • दाल
  • चावल
  • पापड़
  • मिष्ठान्न

विधायक सेन ने बताया कि थाली में रोज अलग-अलग मौसमी और पौष्टिक सब्जियाँ परोसी जाएँगी।


जनदर्शन में आने वालों के लिए बड़ी राहत
वैशाली नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जनदर्शन में आते हैं। विधायक सेन का कहना है कि वे हमेशा कोशिश करते हैं कि लोगों की समस्याएँ स्थल पर जाकर या कार्यालय में बुलाकर तत्काल हल की जाएँ। अब भोजन व्यवस्था जुड़ जाने से लोगों को और सुविधा मिलेगी।


पहले दिन 1100 लोगों ने किया भोजन- निर्धन लोगों से शुल्क नहीं
उद्घाटन दिवस पर 1100 लोगों ने राम रसोई में भोजन किया, जिनमें शासकीय स्कूल की छात्राएँ भी विशेष रूप से आमंत्रित थीं। विधायक ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से थाली का शुल्क नहीं लिया जाएगा। उनके अनुसार, 'जनसेवा का उद्देश्य जरूरतमंदों तक सम्मानपूर्वक सुविधा पहुँचाना है। राम रसोई उसी दिशा में एक संवेदनशील और सार्थक प्रयास है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story