मकर संक्रांति पर भिलाई को बड़ी सौगात: विधायक रिकेश सेन की एक और अनोखी पहल, फ्री ब्लड टेस्ट और 1 रुपये में एक्स-रे की सेवा शुरू

विधायक रिकेश सेन द्वारा 1 रुपये एक्स-रे सुविधा का शुभारंभ
भिलाई नगर। मकर संक्रांति के अवसर पर भिलाई नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत की। अब क्षेत्र के जरूरतमंद लोग विधायक कार्यालय के माध्यम से सिर्फ 1 रुपये में एक्स-रे करवा सकेंगे। इससे पहले यहां फ्री ब्लड टेस्ट, फिल्टर्ड वाटर, हेलमेट बैंक और श्री राम रसोई जैसी कई सुविधाएँ संचालित हो रही हैं।
जरूरतमंदों को मिलेगा बड़ा लाभ
श्वेताम्बर जैन मंदिर के सामने, जीरो रोड शांति नगर स्थित विधायक कार्यालय में जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत की गई है। अब यहां आने वाले लोग फ्री ब्लड टेस्ट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, वहीं मात्र 1 रुपये का टोकन लेकर एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक ने जानकारी दी कि इस पहल को सफल बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र की कई पैथोलॉजी लैब और निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध किया गया है, ताकि आम नागरिकों को समय पर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।
लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना प्राथमिकता
शुभारंभ के दौरान विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है, यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। बेहतर स्वास्थ्य होने से हम तनावमुक्त, ऊर्जावान और खुशहाल जीवन जी पाते हैं। उन्होंने बताया कि-
- वेंटिलेटर एम्बुलेंस
- हेलमेट बैंक
- कंबल बैंक
- श्री राम रसोई
- फिल्टर्ड वाटर
- फ्री ब्लड टेस्ट
जैसी सेवाओं के बाद अब 1 रुपये एक्स-रे सुविधा को शुरू करना उनका अगला कदम है, ताकि आम नागरिकों को इलाज के लिए आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।
विधानसभा स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा का विस्तार
उन्होंने दीर्घकालिक बीमारियों से बचाव पर जोर देते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थ्य न केवल विभिन्न बीमारियों से बचाता है, बल्कि जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है, तनाव को कम करता है और लंबी आयु प्राप्त करने में भी सहायक होता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है, ताकि हर नागरिक स्वस्थ और बेहतर जीवन जी सके।
