वैशाली नगर में शुरू होगा ‘कंबल बैंक’: ठंड से बचाने MLA रिकेश सेन की नई पहल, गुरु घासीदास जयंती पर करेंगे उद्घाटन

protect cold
X

MLA रिकेश सेन द्वारा 'कंबल बैंक' की होगी शुरुआत

वैशाली नगर में गरीबों, बेघरों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए MLA रिकेश सेन द्वारा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 'कंबल बैंक' की शुरुआत की जा रही है।

भिलाई नगर। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में गरीबों, बेघरों, वृद्धों एवं दीन-दुखियों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से ‘कंबल बैंक’ की शुरुआत की जा रही है। विधायक रिकेश सेन 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर विधायक कार्यालय, शांति नगर, भिलाई में कंबल बैंक का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

गुरु घासीदास के संदेश से प्रेरित पहल
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि गुरु घासीदास का मूल संदेश 'मनखे-मनखे एक समान' है, जिसका अर्थ है कि सभी मनुष्य समान हैं और किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरु घासीदास ने समाज को सत्य, अहिंसा, समानता, सामाजिक समरसता तथा छुआछूत, नशा और जीव हत्या जैसी कुरीतियों के त्याग का संदेश दिया।

ठंड से बचाने कंबल है सबसे बड़ा सहारा
विधायक ने कहा कि, सर्दी के मौसम में बेघर और निर्धन लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल अत्यंत आवश्यक होते हैं। यह न केवल शारीरिक गर्मी प्रदान करता है, बल्कि हाइपोथर्मिया और शीतदंश जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचाव करता है। इसके साथ ही यह जरूरतमंदों को भावनात्मक संबल भी देता है।

कोई भी जरूरतमंद न रहे ठंड में
विधायक ने कहा कि कंबल बैंक की स्थापना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद ठंड में ठिठुरता न रहे। यह एक सामुदायिक और मानवीय पहल है, जिसके माध्यम से कंबलों को सीधे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

विधायक कार्यालय से मिलेगा कंबल
कंबल बैंक के माध्यम से जरूरतमंद निर्धन और बेसहारा लोग विधायक कार्यालय स्थित कंबल बैंक पहुंचकर कंबल प्राप्त कर सकेंगे। इस पहल से क्षेत्र में सामाजिक सहयोग और मानवीय संवेदना को बढ़ावा मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story