लावारिस नवजात को गोद लेने पहुंचे 50+ दम्पति: विधायक रिकेश सेन की जनअपील पर भारी प्रतिक्रिया, कहा- मीडिया को साधुवाद

विधायक रिकेश सेन की जनअपील पर भारी प्रतिक्रिया, कहा- मीडिया को साधुवाद
X

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन

भिलाई में लावारिस मिली नवजात को गोद लेने देश-विदेश के 50 से अधिक दम्पत्तियों ने इच्छा जताई, विधायक सेन ने मीडिया की भूमिका की सराहना की।

भिलाई नगर। वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत जामुल थाना क्षेत्र के गोकुल धाम में लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए देश-विदेश के 50 से अधिक दम्पत्तियों ने विधायक रिकेश सेन के कार्यालय से संपर्क किया है। मानवता और संवेदना के इस उदाहरण पर विधायक ने इच्छुक दम्पत्तियों तथा मीडिया दोनों की सराहना की है।

नवजात के मिलने के बाद शुरू हुई पहल
सोमवार सुबह अयोध्या नगर में जब लोगों ने नवजात को लावारिस हालत में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा उसे दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी देखरेख और उपचार में लगातार जुटी है।

विधायक सेन का सामाजिक आह्वान और प्रतिक्रिया
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि उन्होंने नवजात के मामले में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की थी। उन्होंने जब नवजात को सुरक्षित भविष्य देने के लिए सामाजिक आह्वान किया, तो मीडिया ने इस अपील को प्रमुखता से प्रसारित किया।
इसका परिणाम यह हुआ कि न केवल देश के विभिन्न राज्यों से, बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के परिवारों से भी गोद लेने के आवेदन प्राप्त हुए।

50 से अधिक दम्पत्तियों ने दिखाया प्रेम
गोद लेने की इच्छा जताने वाले दम्पत्तियों से चर्चा के बाद विधायक सेन ने सभी आवेदन जिला प्रशासन को भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया और पात्रता की जांच के पश्चात नवजात को सक्षम और योग्य दम्पत्ति को सुपुर्द किया जाएगा।

प्रशासनिक प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
विधायक के अनुसार, चाइल्ड एडॉप्शन कानूनों के तहत आवश्यक प्रक्रियाएँ शीघ्र ही प्रारंभ की जाएंगी, ताकि बच्ची को सुरक्षित और प्यारभरा घर जल्द मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story