विधायक रिकेश सेन रेल मंत्री को पत्र: मांगा नौतनवा एक्सप्रेस का पावर हाउस में स्टापेज, UP-बिहार और उत्तरांचल के लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विधायक रिकेश सेन
भिलाई नगर। दुर्ग गोरखपुर नौतनवा एक्सप्रेस के दुर्ग स्टेशन से समय परिवर्तन, नियमित परिचालन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। विधायक रिकेश सेन ने गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस को सप्ताह 3 दिन वाया मऊ, बेल्थरा रोड, सलेमपुर, भटनी, सिवान, छपरा होते हुए चलाए जाने और वापसी में पावर हाऊस स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग भी की है।
विधायक सेन ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा है कि, उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल और बिहार के लाखों लोग छत्तीसगढ़ के भिलाई, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर व अन्य क्षेत्रों में निवासरत हैं। वो अपने गृह ग्राम जाने के लिए नौतनवा व गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस का इस्तेमाल करते हैं।
यात्रियों को समय पर टिकट नहीं मिल पाता
दुर्ग रेलवे स्टेशन से नौतनवा एक्सप्रेस सप्ताह में केवल दो दिन ही चलती है, जिसके कारण यात्रियों को निर्धारित समय पर यात्रा करने के लिए टिकट नहीं मिल पाता है। सप्ताह में केवल 2 दिन चलने कारण यात्रियों का अत्यधिक दबाव रहता है और अनेक यात्री समय पर यात्रा करने से वंचित हो जाते हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए नौतनवा एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाया जाना अति आवश्यक है।
ऐसे समय पर निर्धारित स्थान तक पहुंच सकेंगे यात्री
नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन से संध्या 7:40 बजे रवाना होती है, जो दूसरे दिन बनारस पहुंचती है। इसके बाद मऊ बेलथरा रोड सलेमपुर भटनी देवरिया होते हुए रात्रि गोरखपुर व नौतनवा पहुंचती है। यात्रियों को देर रात स्टेशन में उतरने के कारण अपने निर्धारित स्थान तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पाता है। उन्हें रात रेलवे स्टेशन में गुजारना पड़ता है। यदि नौतनवा एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन से सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच चलाया जाए, तो यात्री सही समय पर अपने निर्धारित स्थान तक पहुंच जाएंगे।
गोपालगंज जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा
वर्तमान में दुर्ग से सिवान जाने के लिए कोई भी सीधी रेल सुविधा नहीं है। गोंदिया बरौनी ट्रेन वाया बलिया छपरा प्रतिदिन चल रही है। इसे सप्ताह में कम से कम 3 दिन वाया मऊ बेलधरा रोड, सलेमपुर भटनी, सिवान, छपरा चलाए जाने से सिवान और गोपालगंज जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
ऐसे चेन पुलिंग की समस्या हो जाएगी समाप्त
नौतनवा और गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस का अप डाउन दोनों में भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है। वापसी के समय अक्सर भिलाई पावर हाउस सुपेला के आसपास चेन पुलिंग होती है, क्योंकि अधिकांश यात्री भिलाई पावर हाउस के आसपास निवास करते हैं। यदि वापसी के समय भिलाई पावर हाउस स्टॉपेज दे दिया जाए, तो चेन पुलिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी।
इन क्षेत्रों के रहवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
इसी तरह दुर्ग से सारनाथ एक्सप्रेस के प्रतिदिन परिचालन होने के उपरांत भी इस ट्रेन में वर्ष भर यात्रियों का दबाव बना रहता है। नौतनवा एक्सप्रेस को प्रतिदिन सुबह चलाए जाने पर यात्रियों का दबाव कम हो जाएगा। विधायक रिकेश सेन ने रेल मंत्री का ध्यानाकर्षण कराते हुए लिखा है कि, वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा करने से छत्तीसगढ़ में भिलाई दुर्ग रेल यात्री सेवा संघ सहित उत्तर प्रदेश-बिहार उत्तरांचल क्षेत्र के लाखों रहवासियों को बड़ी राहत और सुविधा मिलेगी।
