बिहार रवाना हुए विधायक रिकेश सेन: प्रवासी प्रभारी बनाने के लिए जताया पार्टी का आभार, बोले- फिर बन रही एनडीए की सरकार

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन
भिलाई। छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन रविवार को बिहार रवाना हो गए हैं। उन्हें बिहार चुनाव का प्रवासी प्रभारी बनाया गया है। इस पर श्री सेन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए गरखा और अमनौर विधानसभा का प्रवासी प्रभारी बनाया है। इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
आपको बता दें कि, आगामी बिहार चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के प्रचार- प्रसार में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी से तीन विधायक, एक सांसद और दो मंत्रियों को आज जिम्मेदारी दी गई है। संगठन से मिली इस अहम जिम्मेदारी के लिए सूचीबद्ध विधायकों में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन भी शामिल हैं। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को बिहार के लिए प्रवासी प्रभारी बनाया है।
इन नेताओं को भी मिली जिम्मेदारी
उनके आलावा विधायक भावना बोहरा, लखनलाल देवांगन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी से प्रवासी प्रभारी के रूप में ये सभी नेता बिहार में दोनों चरण के मतदान में भाजपा प्रत्याशियों के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार और जीत की रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
क्षेत्र की जनता के लिए करते हैं अनूठे काम
विधायक श्री सेन अपनी क्षेत्र की जनता के लिए अनूठे कार्य करते हैं। वह चाहे नगर भ्रमण कर लोगों की समस्याएं हो, या फिर कार्ययोजनाओं का जायजा लेना हो। वे हमेशा परिवार की तरह उनके लिए तत्पर रहते हैं। तीज पर्व पर उन्होंने लगभग 2 टन करेला तीजहारिनों के बीच बंटवाया। विधानसभा में वार्डों से होते हुए घर- घर यह करेला तीजहारीन महिलाओं के लिए पंहुचा। विधायक रिकेश सेन पिछले 25 वर्षों से तीजा पर्व के लिए करेला का नि:शुल्क वितरण कर रहे हैं।
