जुनवानी में प्रस्तावित बार पर विवाद: स्कूल-बैंक-मंदिर के बीच बार खोलने का विरोध, विधायक रिकेश सेन ने लिखा आबकारी सचिव को पत्र

MLA Rikesh Sen letter excise department
X

भिलाई नगर का जुनवानी क्षेत्र

जुनवानी में रानी अवंती बाई सरोवर के पास बार खोले जाने की सूचना पर स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया, शिकायत पर विधायक रिकेश सेन ने आबकारी सचिव को पत्र भेजा।

भिलाई नगर। जुनवानी क्षेत्र में प्रस्तावित बार (टीडीएस शाखा) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रानी अवंती बाई सरोवर के समीप बार खोले जाने की चर्चा के बाद स्थानीय लोग जनदर्शन में पहुंचे और विधायक रिकेश सेन से इस पर रोक लगाने की मांग की।

जनदर्शन में पहुंचे लोग, जताई कड़ी आपत्ति
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के जुनवानी मार्ग पर रहने वाले लोगों ने बताया कि जिस कॉम्प्लेक्स में बार खुलने की बात सामने आई है, उसके ग्राउंड फ्लोर में बैंक संचालित है। क्षेत्र में स्कूल, मंदिर और सघन आबादी मौजूद है, जहाँ प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है।
निवासियों ने विधायक को अवगत कराया कि बार लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है, जिससे देर रात तक अवांछित गतिविधियों की आशंका बढ़ सकती है।


अपराध व अव्यवस्था बढ़ने की आशंका
रहवासियों ने कहा कि, बार खुलने से रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ने की संभावना है। इससे आसपास के घरों, दुकानों और धार्मिक स्थलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। लोगों ने इसे जनहित के खिलाफ बताया और तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।

विधायक रिकेश सेन ने लिया संज्ञान, लिखा सचिव को पत्र
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक रिकेश सेन ने आबकारी विभाग के सचिव से चर्चा की और उन्हें लिखित पत्र भेजा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि, जनहित को ध्यान में रखते हुए रानी अवंती बाई सरोवर के समीप स्थित कॉम्प्लेक्स में प्रस्तावित बार (टीडीएस ब्रांच) का लाइसेंस न दिया जाए। विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं और क्षेत्र में अव्यवस्था उत्पन्न नहीं होने देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story