भिलाई में पांच दिवसीय ध्यान योग साधना शिविर: साधकों ने पाया आत्मिक शांति का अनुभव

पांच दिवसीय ध्यान योग साधना शिविर
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम, नेहरू नगर में आध्यात्म और साधना का अनूठा संगम देखने को मिला। 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित पांच दिवसीय ध्यान योग साधना शिविर का सफल समापन भक्तिमय माहौल में हुआ। शिविर में प्रतिदिन दो सत्रों में ध्यान, योग और सत्संग के माध्यम से साधकों को जीवन को स्वस्थ, संतुलित और आध्यात्मिक बनाने का मार्ग बताया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि व परख वक्ता पूज्य संत अमोही साहेब (कबीर निर्णय मंदिर, बुरहानपुर, मप्र) सहित निकेटश्वर साहेब, फनेंद्र साहेब, लखन साहेब, शिवलाल साहेब, विजय रत्न साहेब, अंतराम साहेब, रमण शास्त्री साहेब, साध्वी विजय लक्ष्मी साहेब सहित अनेक संतजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने संत कबीरदास जी की वाणी के आलोक में ध्यान योग को जीवन का आधार बनाने और परमार्थ की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया।
भजन से वातावरण हुआ भक्तिमय
शिविर में दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ समेत विभिन्न राज्यों से सैकड़ों साधक शामिल हुए। प्रतिदिन आयोजित भजन संध्या ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया, जिसमें डॉली साहू व अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधा।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम की सफलता में आश्रम के ट्रस्टी, प्रबंध कार्यकारिणी व भक्तों का अहम योगदान रहा। लगातार पांच दिनों तक उपस्थित रहने वाले भक्तों में वेद प्रकाश साहू, लक्ष्मी साहू, प्रगति साहू, कृपा राम, शिवपाल, रामकली वर्मा, प्रेमलता, उत्तम वर्मा, निर्मला वर्मा, सुभद्रा, किरण वर्मा, संत कुमारी, मेनका, दिलेश्वरी, बीरबल और केशव राम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संपन्न हुआ कार्यक्रम
इस प्रकार यह पांच दिवसीय साधना शिविर सभी प्रतिभागियों के लिए आत्मिक शांति, ऊर्जा और भक्ति का अद्भुत अनुभव बनकर स्मरणीय रहा।
