भिलाई-दुर्ग में सामूहिक दुष्कर्म कांड: लग्जरी होटल के जीएम से लेकर जनप्रतिनिधि के PA तक, पुलिस ने देर रात दबोचे कई आरोपी

high profile accused arrested after FIR
X

भिलाई का हाई-प्रोफाइल गैंगरेप मामला (File image)

भिलाई-दुर्ग में सामूहिक दुष्कर्म मामले ने सनसनी मचा दी है। महिला थाना में FIR और बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने कई हाई-प्रोफाइल आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया।

भिलाई। दुर्ग जिले में सामूहिक दुष्कर्म का एक हाई-प्रोफाइल मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला थाना में अपराध दर्ज किया गया है। न्यायालय में पीड़िता का धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया गया है। मामले में शहर के प्रतिष्ठित होटल के महाप्रबंधक, एक प्रमुख जनप्रतिनिधि के निजी सहायक और अन्य व्यक्तियों के नाम आने से शहर में हड़कंप मच गया है। जिनमें से पुलिस ने कुछ आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया।

हाई-प्रोफाइल आरोपियों के नाम से शहर में हलचल
पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 5 से 6 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें भिलाई के एक लग्जरी होटल के महाप्रबंधक, एक जनप्रतिनिधि के निजी सहायक और अन्य प्रभावशाली लोग शामिल बताए गए हैं। इस वजह से मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

देर रात शुरू हुई गिरफ्तारी
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने देर रात एक ऐसे आरोपी को दबोचा जो पारिवारिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जिले में लौटा था। जैसे ही उसकी लोकेशन की पुष्टि हुई, पुलिस ने तुरंत दबिश देकर उसे पकड़ लिया। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश तेज की गई और उन्हें निगरानी के बाद हिरासत में लिया गया।

महिला थाना में FIR और बयान के बाद कार्रवाई तेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना में पीड़िता की शिकायत और न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच की गति तेज कर दी। अधिकारियों ने भले आधिकारिक बयान देने से परहेज किया हो, लेकिन भीतर ही भीतर पुलिस टीमें लगातार सर्चिंग और निगरानी में जुटी रहीं।

शनिवार को हो सकता है बड़ा खुलासा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि 31 जनवरी, शनिवार को इस मामले का आधिकारिक खुलासा किया जा सकता है। हाई-प्रोफाइल नाम जुड़ने के कारण पुलिस इस केस को बेहद संजीदगी और गोपनीयता के साथ संभाल रही है।

आरोपियों की निगरानी और गिरफ्तारी की प्रक्रिया
सभी आरोपियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। एक-एक कर सभी नामजद व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया गया। पुलिस की यह कार्रवाई रातभर जारी रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story