जैव प्रौद्योगिकी पर रिचा सेन ने की पीएचडी: शिक्षा मंत्री ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा, ठोस अपशिष्ट लैंडफिल से कवक की स्क्रीनिंग पर शोध

जैव प्रौद्योगिकी पर रिचा सेन ने की पीएचडी : शिक्षा मंत्री ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा, ठोस अपशिष्ट लैंडफिल से कवक की स्क्रीनिंग पर शोध
X

रिचा सेन को डिग्री देते शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा

भारती यूनिवर्सिटी दुर्ग में रिचा सेन को उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की। उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी विषय से विद्यावाचस्पति उपाधि हासिल की है।

भिलाई। भारती यूनिवर्सिटी दुर्ग में रिचा सेन को उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की। उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी विषय से विद्यावाचस्पति (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि हासिल की है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की धर्मपत्नी रिचा ने नगर पालिका ठोस अपशिष्ट लैंडफिल से कवक की स्क्रीनिंग एक कुशल भारी धातु जैवअवशोषक के रूप में शीर्षक से डॉक्टर श्वेता एन के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य पूरा किया है।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story