व्यापारी ने बैंक से निकाला पैसा.. ले उड़े चोर: थाना से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े 5 लाख की उठाईगिरी, CCTV में वारदात कैद

थाना से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े 5 लाख की उठाईगिरी
X

घटनास्थल की तस्वीर

भाटापारा में पोहा मिल व्यापारी से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये की उठाईगिरी की वारदात सुर्ख़ियों में आई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर थाना से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े पांच लाख रुपए की उठाईगिरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पोहा मिल व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहा था। इसी दौरान अंडरब्रिज के पास असामाजिक तत्वों ने पीछे रखे बैग में हाथ डालकर नगदी से भरा थैला पार कर दिया।

घटना शहर के सबसे व्यस्त और सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हुई है, जिससे आम नागरिकों में दहशत और आक्रोश है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि, चार युवक दीवार फांद कर भागते हुए दिखे हैं। फिलहाल, भाटापारा शहर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घर के बाहर खड़ी साइकिल चला ले गया चोर
वहीं 1 सितंबर राजधानी रायपुर से एक चोरी की घटना सामने आई थी। बसंत विहार कालोनी गोंदवारा और नहर रोड स्थित दुकानों में साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। पहले दिवस कालोनी के गली नं 08 से एक चोर ने घर के बाहर खड़ी साइकिल चोरी कर ली। साइकिल चोरी की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई है। जिसमें चोर साइकिल चुराता हुआ नजर आ रहा है। जिसका एक वीडियो कॉलोनी के वाट्सअप ग्रुप पर वायरल हो रहा है।

चोरी की घटनाओं से कालोनी वासी परेशान
इसी तरह गली नंबर 9 से भी कैलाश गिरी शिव मंदिर के पास भी एक साइकिल को चोर चुरा ले गया। जब बच्चे घर से बाहर निकले तो उन्हें साइकिल चोरी की जानकारी हुई। कालोनी वासी दिनदहाड़े हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान हैं और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए ससंकित हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story