रफ़्तार के कहर ने मचाया हड़कंप: तीन गायों की मौके पर ही मौत, घर में घुसी कार, चालक गिरफ्तार

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार
तुलसी राम जायसवाल- भाटापारा। भाटापारा शहर में सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार चालक ने रेस्ट हाउस से लेकर सिटी मॉल तक सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। अनियंत्रित कार ने रास्ते में तीन गायों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज गति में थी कि चालक उसे काबू नहीं कर सका और सिटी मॉल के सामने एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही भाटापारा शहर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान यशवंत पटेल, निवासी महुआपाली (जिला रायगढ़) के रूप में हुई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही, नींद, शराब सेवन या वाहन की तकनीकी खराबी (ब्रेक फेल) तो नहीं थी। फिलहाल, कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच भाटापारा शहर थाना पुलिस कर रही है।

मिनी-ट्रक से जा टकराया स्कूटर
वहीं राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर की रोड के किनारे खड़ी मिनी-ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, स्कूटर में तीन लोग सवार थे।
हादसे में एक युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। घटना रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई है। मृतक की पहचान महेश यादव (निवासी कटोरा तालाब) के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल यश शर्मा और रूपेश साहू का इलाज मेकहारा अस्पताल में जारी है।
