शून्य दुर्घटना लक्ष्य की ओर अम्बुजा सीमेंट्स: भाटापारा के लाइमस्टोन माइंस में 41वां खान सुरक्षा पखवाड़ा संपन्न

Ambuja Cement
X

अम्बुजा सीमेंट्स माइंस में आयोजित खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह

अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड, भाटापारा यूनिट की माइंस में डीजीएमएस के तत्वाधान में तीन दिवसीय 41वां खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह आयोजित किया गया।

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड, यूनिट भाटापारा के रवान एवं मल्दी मोपर लाइमस्टोन माइंस में खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS), बिलासपुर एवं रायगढ़ रीजन के तत्वाधान में 7 से 9 दिसंबर 2025 तक 41वां वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ‘बारूद का रखरखाव तथा सदुपयोगिता’ रखी गई।

सुरक्षा मानकों को मजबूत करने पर जोर
इस सुरक्षा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य खदानों में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करना, कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यप्रणाली और सावधानियों की जानकारी दी गई।

डीजीएमएस निरीक्षण दल ने की सराहना
डीजीएमएस द्वारा नामित निरीक्षण दल ने रवान एवं मल्दी मोपर लाइमस्टोन माइंस के विभिन्न क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया। टीम ने सुरक्षा से जुड़े सभी मापदंडों पर खदान संचालन की व्यवस्थित तैयारियों की सराहना की और अम्बुजा सीमेंट्स की सुरक्षा संस्कृति एवं सर्वोत्तम प्रथाओं पर संतोष व्यक्त किया।

सुरक्षा जीवन का अहम हिस्सा: मनोज शंकर सिंह
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एजेंट माइंस श्री मनोज शंकर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि प्रत्येक कर्मचारी के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। ऐसे आयोजन कर्मचारियों को अधिक सतर्क, संवेदनशील और जिम्मेदार बनाते हैं।

गणमान्य अतिथियों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में शांति रंजन टिर्की (चीफ प्लांट मैनेजर), तपन कुमार बोस (माइंस मैनेजर, रवान), मुकेश चाँद (माइंस मैनेजर, मल्दी मोपर) सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख, अम्बुजा विद्यापीठ के शिक्षक, माइंस कर्मचारी एवं लेडीज़ क्लब की सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण
सुरक्षा पखवाड़े को प्रभावी बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। अम्बुजा विद्यापीठ के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं माइंस कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा थीम पर आधारित नाटक ने सभी को सुरक्षा के महत्व का संदेश दिया।

सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
तीन दिवसीय इस आयोजन ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रत्येक गतिविधि में सुरक्षित कार्य संस्कृति को अपनाया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story