भारत माला परियोजना में गड़बड़ी: किसान से फ्रॉड कर हड़प ली 12 करोड़ की मुआवजा राशि, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

रायपुर- विशाखा पटनम इकोनॉमिक कॉरिडोर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर क्षेत्र के नायक बांधा गांव में भारत माला परियोजना रायपुर- विशाखा पटनम इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण के लिए भू अर्जन में 12 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने जांच के निर्देश दिए हैं।
रायपुर विशाखापट्टनम इकोनामिक कॉरिडोर निर्माण के लिए भू अर्जन हेतु 12 अप्रैल 2019 को आशय पत्र जारी किया गया था। ग्राम नायक बांधा निवासी प्रदीप साहू की गांव में 1260, 1262, 1264 खसरा नंबर की भूमि थी। जिसे अपने पिता गैंदलाल माता रामबाई, भाई बालमुकुंद, प्रहलाद पत्नी कुसुम बेटा- बेटी वेदांत, सौम्य के नाम कुल 21 छोटे- छोटे टुकड़ों में अधिक मुआवजा राशि प्राप्त करने के उद्देश्य से दान पत्र के माध्यम से रजिस्ट्री करवाकर पटवारी जितेंद्र साहू, तहसीलदार शशिकांत कुर्रे की मिलीभगत से नामांतरण करा लिया।


अधिकारियों से सांठ-गांठ कर लगाया बारह करोड़ रुपये का चूना
भू अर्जन अधिकारियों की सांठ-गांठ से मुआवजा प्रकरण तैयार करवाकर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को बारह करोड़ रुपये का चूना लगाया। आरटीआई कार्यकर्ता के शिकायत के बाद रायपुर संभाग आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में भू अर्जन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभनपुर रवि सिंह ने बताया कि आयुक्त कार्यालय से जांच के निर्देश मिले है। जांच पश्चात रिपोर्ट भेजी जाएगी।
