धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिए चक्काजाम: भानुप्रतापपुर-लोहत्तर मार्ग पर बैठे, 3 साल से चल रही है मांग

भानुप्रतापपुर-लोहत्तर मार्ग में चक्का जाम
फ़िरोज़ खान - भानुप्रतापपुर। क्षेत्र से लगे कोटपारा गांव में आज सुबह 10 बजे से सैकड़ों किसानों ने धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया, विरोध प्रदर्शन के चलते भानुप्रतापपुर-लोहत्तर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है।
किसानों की तीन साल पुरानी मांग फिर तेज
किसानों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से वे लगातार खरीदी केंद्र की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। किसानों के अनुसार, तीन ग्राम पंचायतों के किसानों को 15 किलोमीटर दूर दमकसा में धान बेचने जाना पड़ता है, जहां न तो पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही सुरक्षा।
भानुप्रतापपुर- कोटपारा गांव में धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर किसानों ने सुबह 10 बजे से चक्का जाम कर दिया। किसानों के विरोध से भानुप्रतापपुर-लोहत्तर मार्ग कई घंटों से पूरी तरह बंद है. @KankerDistrict #Chhattisgarh #Paddyprocurement #RoadJam pic.twitter.com/844Fnroyg3
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 15, 2025
कई बार खुले में रात गुजारनी पड़ती है
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि दमकसा खरीदी केंद्र में व्यवस्था न होने के कारण उन्हें कई-कई बार रातभर खुले में रुकना पड़ता है, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मांग नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन करेंगे
किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन उनकी मांग पूरी नहीं करता है, तो वे आगे इससे बड़ा और उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।
