ट्रक पलटा और खुल गई पोल: छड़ के बीच छुपाकर हो रही थी गांजा की तस्करी, ले जा रहे थे प्रयागराज

ट्रक पलटा और खुल गई पोल
X

ट्रक में मिला गांजे का जखीरा

बेमेतरा जिले में छड़ से भरी पलटी हुई ट्रक से गांजे की तस्करी का खुलासा हुआ। रायपुर से प्रयागराज जा रही ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में देर रात एक सड़क हादसा चौकाने वाले खुलासे में बदल गया। दरअसल छड़ से भरी एक ट्रक पलट गई, जिसमें जांच करने पहुंची पुलिस की नजर केबिन में छिपाए गए भारी मात्रा में गांजे पर पड़ी। देखने में यह एक सामान्य सड़क दुर्घटना लग रही थी, लेकिन जैसे ही पुलिस ने ट्रक को खंगाला, पूरा मामला नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ा निकला।

मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम बैजी के पास रायपुर से प्रयागराज जा रहा एक भारी मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो प्रारंभिक जांच में ट्रक में लोहे की छड़ें भरी हुई मिलीं। लेकिन जैसे ही पुलिस ने ट्रक के केबिन और अंदरूनी हिस्सों की बारीकी से तलाशी ली, वहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि, गांजे को लोहे की छड़ों के नीचे और केबिन के भीतर बड़ी चालाकी से छुपाकर रखा गया था, जिससे यह साफ हो गया कि, छड़ की आड़ में गांजे की तस्करी की जा रही थी। फिलहाल पुलिस मौके पर जेसीबी और मजदूरों की मदद से ट्रक से छड़ उतारकर गांजा निकालने का प्रयास कर रही है। जब्त किए गए गांजे की मात्रा का आकलन किया जा रहा है। वहीं, फरार चालक की तलाश में पुलिस ने शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर से 23 लाख का गांजा बरामद
वहीं कुछ सप्ताह पूर्व बलरामपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की थी। बसंतपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में 117 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 23 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। गांजे की तस्करी बेहद चालाकी से ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक चेम्बर में छिपाकर की जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने बसंतपुर थाना के सामने चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका। तलाशी लेने पर ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक चेम्बर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

2 लाख रुपये मूल्य का ट्रैक्टर जब्त
वहीं करीब 2 लाख रुपये मूल्य का ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, यह अवैध गांजा उत्तर प्रदेश ले लाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और अब अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story