शिक्षिका का सराहनीय कदम: पिता की स्मृति में बच्चों को दिया उपहार, बैग पाकर खिले बच्चों के चेहरे

शिक्षिका का सराहनीय कदम : पिता की स्मृति में बच्चों को दिया उपहार, बैग पाकर खिले बच्चों के चेहरे
X

स्कूल रानों

बेमेतरा जिले के स्कूल रानों की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने अपने पिता स्वर्गीय मोतीचंद संचेती की स्मृति पर स्कूलों बच्चों को बैग बांटी गई।

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानों की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने अपने पिता स्वर्गीय मोतीचंद संचेती की स्मृति पर स्कूलों बच्चों को बैग बांटी गई। कक्षा पहली और दूसरी के 28 बच्चों को स्कूल बैग उपहार में दिया। इससे बच्चे बहुत ख़ुश हुए।

नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने बताया कि, कुछ दिनों से देख रही थी कि कुछ बच्चों के पास अच्छे बैग नहीं थे, कुछ के बैग फटे थे तो कुछ के पास बैग ही नहीं थे। अतः दिसंबर माह के पेमेंट से शिक्षिका ने इन बच्चों को ये उपहार प्रदान किया। इसके पहले भी शिक्षिका बच्चों को कॉपी, पेन, स्लेट, पहाड़ा, संकलन पुस्तिका आदि भेंट कर चुकी हैं।


समुदाय से की अपील
उन्होंने ने कहा कि, उनके अनुसार शाला और स्वास्थ्य के लिए हमें हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। अपने जन्मदिन और बच्चों के जन्मदिन पर भी शिक्षिका इसी तरह का आयोजन करती हैं। उपहार पाकर बच्चे बहुत ही खुश हुए उन्होंने अपनी ख़ुशी व्यक्त की। समुदाय को भी ऐसे कार्यों से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने समुदाय से भी इस तरह के कार्यों एवं सहयोग की अपेक्षा की है ताकि बच्चों एवं शाला का भी सर्वांगीण विकास हो सके।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य द्वारिका राम वर्मा, माध्यमिक प्रधान पाठक किशुनराम साहू, प्राथमिक प्रधान पाठक उत्तम साहू, अवधराम वर्मा, दीनदयाल वर्मा, कनकलता सरसुधे, प्रतीक जैन एवं समस्त बच्चे उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story