नवागढ़ में नवोदय माॅक टेस्ट का आयोजन: विभिन्न स्कूलों के 84 छात्र-छात्राओं ने दिलाई परीक्षा

नवागढ़ में नवोदय माॅक टेस्ट का आयोजन
X

परीक्षा दिलाते हुए बच्चे

बेमेतरा जिले में स्वामी विवेकानंद विद्यालय नवागढ़ में नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए माॅक टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 84 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में लक्ष्य टीम छत्तीसगढ़ गुना राम चंदेल के सानिध्य में स्वामी विवेकानंद विद्यालय नवागढ़ में नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए माॅक टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें नवागढ़ के आसपास के शालाओं सहित अन्य विकासखंड व जिले से कुल 84 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस टेस्ट का आयोजन शेरसिंह राजपूत प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला चकलाकुंडा नवागढ़ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी शिक्षक साथी के रूप में शिक्षक कुमार वर्मा अतरगवां, शिक्षक शांत कुमार पटेल लालपुर, सुरेंद्र राम साहू डंगनिया, शिव कुमार ध्रुव प्रधान पाठक नांदल, सपना श्रीवास्तव प्रधान पाठक बाघुल, सुशीला बर्मन सहायक शिक्षिका, राजेंद्र कुमार साहू शिक्षक नेऊर, अनुराधा साहू व्याख्याता अंधियारखोर, निर्मलकर धौराबंद, सीमा साहू बंधी दाढ़ी का विशेष सहयोग रहा।

इनका भी रहा विशेष सहयोग
स्वामी विवेकानंद विद्यालय नवागढ़ के संचालक सीमा जायसवाल और वीरेंद्र जायसवाल का विशेष सहयोग रहा। साथ ही साथ जवाहर नवोदय विद्यालय मॉक टेस्ट में सभी बच्चें, अभिभावकों और भी अन्य शिक्षक शिक्षिका अनुराधा साहू और साथियों का विशेष सहयोग रहा।

नवोदय मॉक टेस्ट होगी आयोजित
बच्चों और पालकों का उत्साह जिज्ञासा हमें कार्य करने को प्रेरित करता है। यह नवोदय मॉक टेस्ट आने वाले 9,16, 23, 30 नवंबर और 7 दिसंबर 2025 प्रत्येक रविवार को भी आयोजित होना है। जिसमें अधिक से अधिक बच्चें शामिल होकर परीक्षा के भय को दूर कर, समय प्रबंधन की समझ, प्रश्न के पैटर्न की समझ विकसित कर अपनी तैयारी को जांच परख सकते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story