रोज स्कूल आने वाले बच्चे किए गए सम्मानित: कक्षा पहली से आठवीं तक के एक-एक बच्चे को भेंट की गई महात्मा गांधी की तस्वीर

रोज स्कूल आने वाले बच्चे किए गए सम्मानित
X

इन बच्चों का हुआ सम्मान

बेमेतरा जिले में सितंबर माह में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो देकर सम्मानित किया गया।

बेमेतरा। शिक्षा में अनुशासन और नियमितता के महत्त्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला खपरी धोबी विकासखंड साजा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली है। दरअसल, शाला के प्रधान पाठक धनेश रजक हर एक माह बच्चों को उनके हर एक अच्छे कार्य पर, संस्कार पर और अच्छी उपस्थिति पर स्वयं के व्यय से सम्मान करते हैं।

बेमेतरा जिले के ठेलका गांव के वरिष्ठ नागरिक अगराहित निर्मलकर और सरपंच गिरधारी निर्मलकर के हाथों शत प्रतिशत उपस्थिति पर पहिली कक्षा से आठवीं कक्षा तक एक-एक बच्चों का सम्मान कराया है।

ये बच्चे हुए सम्मानित
सितंबर माह में शत् प्रतिशत उपस्थिति पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का फोटो देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। प्राची निर्मलकर पहली कक्षा, लीशा निर्मलकर -दुसरी, भारती निर्मलकर - तीसरी, लक्ष्य कुमार - चौथी, टूकेशवर निर्मलकर -पांचवी, लक्ष्य निर्मलकर -छठवी, कौशल निर्मलकर - सातवी और छाया निर्मलकर - आठवी, ये सभी बच्चे की सितम्बर माह में शत प्रतिशत उपस्थिति रहीं है। बच्चों का उत्साह वर्धन करने वरिष्ठ नागरिक अगराहित निर्मलकर ने भारत माता की जय कहते हुए पहुंचे है।

अन्य बच्चों को दिया गया उदाहरण
वरिष्ठ नागरिक निर्मलकर ने कहा कि, सबसे पहले प्रतिदिन स्कूल आने वाले और अनुशासन में रहने वाले गुरुजनों की बात को मानने वाले बच्चों को खुब बधाई और आशीर्वाद दी। पहली से आठवीं तक के एक-एक बच्चों को सम्मान मिला है। तो बाकी आप लोगों को इन आठ बच्चों से प्रेरणा लेनी है और आप लोगो को भी प्रतिदिन स्कूल आना है। आने वाले महिना में आप लोग भी इस सम्मान के हकदार बनो, ज्ञान की शिक्षा ही हमारी असली हथियार है।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
प्रधान पाठक धनेश रजक सहित सभी गुरुजन बधाई के पात्र है, जो विद्या के मंदिर को सुन्दर सज-संवार कर रखा है। खपरी स्कूल के बच्चों में सुन्दर संस्कार देखने को मिला है, आपके स्कूल आकर अच्छा लगा। बच्चों को प्रार्थना स्थल में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारी निर्मलकर, प्रधान पाठक धनेश रजक, शिक्षक तारकेश्वर निर्मलकर, चंद्रशेखर कश्यप, सहायक शिक्षक थुकेल राम तारम, विजय लक्ष्मी रावत, स्वयं सेवी शिक्षिका गुनिता निर्मलकर, यामिनी निर्मलकर उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story