स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता पर भड़का आक्रोश: साजा के अस्पताल में ताला जड़कर कर्मचारी पहुंचे थाने, आरोपी BJP कार्यकर्ता पर कार्रवाई की मांग

साजा स्वास्थ्य केंद्र में काम बंद कर जड़ा ताला
सूरज सिन्हा - बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा हंगामा हो गया, जब एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया। बड़ी संख्या में मितानिन कर्मी व स्वास्थ्य कर्मचारी थाने पहुंच गए और आरोपी भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इससे पहले, अभद्रता के विरोध में स्वास्थ्य केंद्र का कामकाज बंद कर ताला जड़ दिया गया था।

अभद्रता के बाद बढ़ा तनाव
घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एकत्र होकर आरोपी भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं होने से उनका मनोबल टूट रहा है और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।

स्वास्थ्य सेवा ठप, मरीजों को परेशानी
काम बंद होने के कारण ओपीडी सेवाएं पूरी तरह बाधित रहीं। दूर-दराज से आए मरीजों को लौटा दिया गया। कर्मचारियों ने बताया कि, जब तक दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
#बेमेतरा के साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में BJP कार्यकर्ता द्वारा महिला डॉक्टर व स्टाफ नर्स से अभद्रता के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने काम बंद कर ताला जड़ दिया।@BemetaraDist #Saja #womandoctorharassment pic.twitter.com/3oY5RVHcxO
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 29, 2026
वायरल वीडियो से बढ़ा मामला
अभद्रता का वीडियो मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में नाराजगी और बढ़ गई। वीडियो में आरोपी कार्यकर्ता को डॉक्टर और नर्स के साथ तेज आवाज में दुर्व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है।
बेमेतरा। साजा स्वास्थ्य केंद्र में BJP कार्यकर्ता द्वारा महिला डॉक्टर और नर्स से अभद्रता के विरोध में सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी काम बंद कर ताला जड़ दिया और थाने पहुँच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. @BemetaraDist #Chhattisgarh@BJP4CGState @INCChhattisgarh #doctor @HealthCgGov pic.twitter.com/fgxZlDA2gA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 29, 2026
सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे थाने
घटना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है, साजा थाने में सैकड़ों की संख्या में मितानिनें, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंचे। सभी ने एक स्वर में आरोपी पर तत्काल FIR दर्ज करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। थाने में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रही। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, विरोध जारी रहेगा।
