रानो स्कूल में नेवता भोज: प्रधान पाठक ने अपने पिता की स्मृति में 234 बच्चों को कराया भोजन

रानो स्कूल में नेवता भोज: प्रधान पाठक ने अपने पिता की स्मृति में 234 बच्चों को कराया भोजन
X

नेवता भोज करते हुए बच्चे 

बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में शानिवार को नेवता भोज का आयोजन किया गया।

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में शानिवार को नेवता भोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधान पाठक ने अपने पिता की स्मृति में 234 बच्चों को नेवता भोज कराया गया। जिसमें बच्चों को खीर, पूड़ी, दाल, चांवल, सब्जी, लड्डू और पापड़ परोसा गया।

प्रधान पाठक ने बताया कि, पूरन राम साहू पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जिसके कारण 5 दिसंबर को उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनकी स्मृति में ही उनके बेटे ने ये नेवता भोज कराया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत शासन द्वारा भी नेवता भोज के सम्बन्ध में पहले से ही निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति, नागरिक या संस्था अपने सुख या दुःख में बच्चों के लिए स्कूल में नेवता भोज का आयोजन कर सकता है। इससे बच्चों में भी उत्साह और लगन पैदा होती है। समाज से भी सामंजस्य स्थापित होता है।


मिड-डे मील के साथ बच्चों को मिल सके अतिरिक्त पोषण
वहीं नेवता भोजन छत्तीसगढ़ सरकार की एक सामुदायिक पहल है, जहाँ लोग (समुदाय/संगठन) त्योहारों या विशेष अवसरों पर स्कूली बच्चों को पोषक और स्वादिष्ट पूरक भोजन मिठाई, फल, अंकुरित अनाज आदि या पूरा भोजन दान करते हैं, ताकि मिड-डे मील के साथ बच्चों को अतिरिक्त पोषण मिले और स्कूल में अपनेपन की भावना बढ़े। यह मिड-डे मील का विकल्प नहीं, बल्कि उसका पूरक है, जो बच्चों में समानता और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संतोष साहू, समिति के उपाध्यक्ष मंशाराम साहू, प्रधान पाठक किशुन राम साहू, उत्तम साहू, समस्त स्टॉफ, बच्चे, मध्याह्न भोजन रसोइया और सफाई कर्मचारी सभी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story