रायगढ़ में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन: बेमेतरा जिले के शिक्षक भी हुए शामिल, नियुक्ति तिथि से लाभ देने की उठाई मांग

शिक्षक सम्मलेन एवं शैक्षिक संगोष्ठी
बेमेतरा। लंबे समय के बाद छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के द्वारा राष्ट्रहित शिक्षा हित छात्र हित एवं शिक्षक हित की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के लिए शिक्षक सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 3 और 4 जनवरी को आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में शिक्षक अपनी समस्याओं के साथ-साथ समाज की राष्ट्र की एवं छात्रों की समस्याओं पर विचार विमर्श रखते हैं।
शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है और कोई राष्ट्र तभी सशक्त बन सकता है जब वहां के कार्यरत शिक्षक शिक्षा और छात्र की समस्याओं पर निदान के साथ कार्य करें। वर्तमान में समाज की सोच लगातार नकारात्मकता की ओर बढ़ रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने पर्यावरण एवं जल संवर्धन में कैसे जागरूकता लेकर सशक्त बनाया जाए। इसी सोच के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने अपनी समस्याओं पर विस्तार से बात रखी। जिसमें सभी जिलों को अवसर दिया गया।
शिक्षकों ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे
इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के तरफ से सुरेंद्र कुमार पटेल ने अपनी बात रखते हुए वेद पुराण की समृद्ध भाषा संस्कृत विषय के अस्तित्व को बचाए रखने पर जोर दिया। VSK एप के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति में टैबलेट का उपयोग करने और शिक्षक के निजी मोबाइल का उपयोग न करने, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन योजना में लाभ देने, नियुक्त तिथि से सेवा की गणना करना, वेतन विसंगति और सेवा पुस्तिका सत्यापन शिविर के माध्यम से करने की बात कही। द्वितीय दिवस समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर वक्ता गोपाल नामदेव के द्वारा भारतीय इतिहास, भारतीय संस्कृति का विकसित रूप भारतीय दर्शन प्रस्तुत किया गया।
ये रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओ पी चौधरी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और विशिष्ट अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद राधेश्याम राठिया सांसद रायगढ़, रूप कुमारी चौधरी सांसद महासमुंद, कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर रहे। संगोष्ठी के उपरांत मंत्री के सामने संगोष्ठी में निकले सार बातों को रखी जाएगी। जिसमें सकारात्मक और नकारात्मक समस्या और निदान दोनों तरह की बातें शामिल होगी। उनके समक्ष समस्याओं के साथ निदान भी प्रस्तुत की जाएगी।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
ऐसा आयोजन करने वाले एक मात्र छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ है, जो अपने साथ-साथ समाज, छात्र और राष्ट्रीय हित की चिंता करते हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेमेतरा जिले से राजेश यादव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ बेरला, सुरेंद्र पटेल संयोजक छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन बेरला, मनोज वर्मा अध्यक्ष तहसील बेरला प्रफुल्ल वर्मा नगर उपाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक डाइट बेमेतरा प्रहलाद टिकरिया दौलत राम साहू, व्याख्याता, शंकर साहू, मुकेश साहू कृष्ण कुमार शिवारे, ओम कुमार, बेमेतरा जिला का नेतृत्व करने रायगढ़ पहुंचे थे।
